कूनो से निकलकर गांवों में पहुंची चीता फैमिली, गाय का शिकार किया
श्योपुर। कूनो नेशनल पार्क किनारे बसे गांवों में एक बार फिर चीता फैमिली पहुंच गई। ग्रामीणों को सोमवार सुबह मादा चीता ज्वाला अपने तीन शावकों के साथ वीरपुर क्षेत्र के सीखेड़ा और मुंडापुरा के पास नजर आई। ग्रामीणों की मौजूदगी के बीच ही चीता ज्वाला ने एक गाय को पकड़ लिया। शावकों के साथ गाय…

