ग्रीन प्रोजेक्ट बन गया भ्रष्टाचार का माध्यम, करोड़ों के पौधे लगाकर कर दिया भुगतान, फिर मार दिए पौधे

नवीनतम अपडेट्स के लिए bhaskarplus.com से जुड़े रहें!

ग्वालियर | भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण ग्वालियर द्वारा केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री श्री नितिन गडकरी द्वारा लागू की गई ग्रीन हाईवे परियोजना को भ्रष्टाचार का माध्यम बना कर प्लांटेशन करने वाली कंपनियों को करोड़ों रुपए का भुगतान करके सड़कों के बीच में लगाए गए करोड़ों की तादाद में पौधे मार दिए गए हैं| ग्वालियर के प्रोजेक्ट डायरेक्टर उमाकांत मीणा के संरक्षण में किए गए उक्त भ्रष्टाचार के मामले में जिला कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान से इस मामले में हस्तक्षेप करने की मांग की है| मध्य प्रदेश आरटीआई फाउंडेशन के अध्यक्ष एडवोकेट संजय दीक्षित ने जानकारी देते हुए बताया मुरैना से लेकर शिवपुरी जिले तक 15 प्लांटेशन कंपनियों ने वृक्षारोपण किया है, जिसकी मॉनिटरिंग ग्वालियर के प्रोजेक्ट डायरेक्टर उमाकांत मीणा द्वारा की जा रही है|दीक्षित ने इस मामले में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से हस्तक्षेप करने की मांग करते हुए प्रकरण की जांच उच्च स्तरीय कमेटी से करने की मांग की है|

मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए bhaskarplus.com से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!