
नवीनतम अपडेट्स के लिए bhaskarplus.com से जुड़े रहें!
पटवारी परीक्षा की तरह ही ग्वालियर-चंबल आरक्षक भर्ती परीक्षा फर्जीवाड़े का गढ़ बनता जा रहा है। पुलिस मुयालय के अफसरों के अनुसार, एक दिन में 4 और एफआइआर ग्वालियर इलाके में दर्ज की गई है। जबकि मध्य प्रदेश में 19 केस दर्ज किए जा चुके हैं। फर्जीवाड़े में सॉल्वरों की बड़ी गैंग काम कर रही थी। इस गैंग में आधार में बदलाव करने वाले भी हैं। एक आधार सेंटर से दर्जनों अभ्यर्थियों ने फिंगर प्रिंट और रेटिना तक में बदलाव कराए गए हैं। आधार में बदलाव करने वाले भी सॉल्वर गैंग का हिस्सा है। पुलिस उन्हें चिह्नित कर रही है।
नवीनतम अपडेट्स के लिए bhaskarplus.com से जुड़े रहें!
पकड़े गए फर्जी अभ्यर्थियों और कुल सॉल्वरों से पूछताछ के बाद यह सामने आया है कि असल खेल इनके बीच के दलाल करते थे। पहचान छिपाने के लिए ऐहतियात बरतते हैं। वे न तो सोशल मीडिया पर हैं और न फोन इस्तेमाल करते हैं। वे चिट्ठी इस्तेमाल करते हैं। सिम भी बार- बार बदलते रहते है। अभी तक मुय सरगना की फोटो तक नहीं मिल पाई है। पुलिस को 5 राज्यों में गिरोह के कनेक्शन मिले हैं।
नवीनतम अपडेट्स के लिए bhaskarplus.com से जुड़े रहें!
अब तक 8 जिलों में दर्ज हो चुके हैं केस
ग्वालियर, शिवपुरी, श्योपुर, इंदौर, आलीराजपुर, राजगढ़, मुरैना और शहडोल।
मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए bhaskarplus.com से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

