हजारों समग्र आईडी डुप्लीकेट, कहीं कोई और तो नहीं छीन रहा आपका हक?

नवीनतम अपडेट्स के लिए bhaskarplus.com से जुड़े रहें!
नगर निगम सीमा क्षेत्र में काफी संख्या में डुप्लीकेट gबनाई गई है। राज्य शासन ने खुद नगर निगम को बताया कि उनके सीमा क्षेत्र में 42 हजार समग्र आईडी डुप्लीकेट हैं। इनको डिलीट करने के लिए चिह्नित किया जा रहा है। दरअसल डुप्लीकेट आईडी की वजह से लाडली बहना योजना जैसी कल्याणकारी योजनाओं का लाभ अन्य लोगों को मिल जाता है, जबकि वास्तविक हितग्राही इससे वंचित रह जाता है।

नवीनतम अपडेट्स के लिए bhaskarplus.com से जुड़े रहें!
राज्य शासन ने ग्वालियर नगर निगम को पत्र लिखा था। इसमें डुप्लीकेट आईडी को चिह्नित करने के बाद डिलीट करने के लिए कहा गया है। इसके चलते निगम आयुक्त ने जनकल्याण के नोडल अधिकारी अपर आयुक्त को निर्देश दिए। इसमें कहा गया कि डुप्लीकेट आईडी जल्द से जल्द डिलीट कराएं। इस कार्य में लापरवाही की गई तो संबंधित के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। शहर में रहने वाले कई लोगों ने अपने परिवार में अलग-अलग लोगों की आईडी बनवाकर रखी है। साथ ही कुछ लोगों ने दूसरे जिले में रहने की बात कहते हुए डुप्लीकेट आईडी बनवा ली और बाद में दूसरे जिले में भी आईडी बनवा ली है। इसके चलते डुप्लीकेट आईडी की संख्या बढ़ गई है।

नवीनतम अपडेट्स के लिए bhaskarplus.com से जुड़े रहें!
आखिर क्यों जरूरी है समग्र आईडी?
किसी भी सरकारी योजना का लाभ लेना हो या फिर बच्चों का स्कूल में एडमिशन कराना, हर काम में समग्र आईडी व ई-केवायसी का प्रावधान किया गया है। यदि यह आपके पास नहीं है तो फिर किसी भी योजना का लाभ मिलना काफी मुश्किल है। इसलिए समग्र आईडी और ई-केवायसी अनिवार्य की गई है, इससे पता चल जाता है कि आपके द्वारा दी गई जानकारी कितनी सही है, कितनी गलत।

नवीनतम अपडेट्स के लिए bhaskarplus.com से जुड़े रहें!
इसे कैसे किया जाएगा डिलीट?
नगर निगम के जनकल्याण शाखा में पदस्थ कर्मचारी द्वारा और जोन कार्यालय पर पदस्थ स्टाफ द्वारा 42 हजार डुप्लीकेट आईडी को डिलीट करने का काम शुरू कर दिया गया है। वार्ड में बनाई गई आईडी से समग्र आईडी का मिलान कराया जा रहा है। अगर वार्ड आईडी व समग्र आईडी का मिलान हो गया तो एक आईडी सिस्टम से हटा दी जाएगी। इस काम की निगरानी के लिए निगमायुक्त ने अपर आयुक्त, नोडल अधिकारी तथा जोनल अधिकारी को जिम्मेदारी सौंपी गई है।

मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए bhaskarplus.com से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!