
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव आज ग्वालियर में तिरंगा यात्रा में शामिल होंगे। मुख्यमंत्री डॉ यादव की अगुआई में अपराह्न लगभग 3 बजे राजमाता विजयाराजे सिंधिया तिराहा, सिटी सेंटर से भव्य तिरंगा यात्रा शुरू होगी। यह तिरंगा यात्रा सिटी सेंटर, गांधी रोड व आकाशवाणी तिराहा होते हुए राजमाता विजयाराजे सिंधिया कृषि विश्वविद्यालय के प्रवेश द्वार तक पहुंचेगी। इस यात्रा का आयोजन सरकार द्वारा समाज की सक्रिय भागीदारी से चलाए जा रहे ” हर घर तिरंगा, हर घर स्वच्छ्ता: स्वतंत्रता का उत्सव, स्वच्छता के संग” अभियान के तहत किया जा रहा है।