प्रसिद्ध कार्डियोलोजी चिकित्सक डा. जमाल पहुंचे जनसेवक बंसल के निवास पर, परिजनों का हालचाल जाना


ग्वालियर। देश के प्रसिद्ध और ग्वालियर के गौरव प्रसिद्ध कार्डियोलोजी चिकित्सक डा. जमाल यूसुफ शनिवार को ग्वालियर आये। ग्वालियर आगमन के पश्चात डा. जमाल नया बाजार स्थित वरिष्ठ समाजसेवी स्व. राजकुमार बंसल के आवास पर पहुंचे और उनके सुपुत्र जनसेवक धीरज राजकुमार बंसल और पंकज राजकुमार बंसल से मुलाकात की। जनसेवक बंसल ने इस दौरान डा. जमाल यूसुफ का अभिनंदन भी किया। इस अवसर पर डा. जमाल यूसुफ ने भाजपा जनसेवक के परिवारीजनों से भी सौजन्य भेंट की और उनकी कुशलक्षेम जानी।


यहां बता दें कि ग्वालियर में प्रसिद्ध कार्डियोलोजी चिकित्सक डा. जमाल यूसुफ ने शनिवार को चेम्बर आफ कामर्स में आयोजित एक निशुल्क ह्रदय रोग परामर्श शिविर में भी भाग लिया और मरीजों को परामर्श दिया। यहां बता दें कि डा. जमाल ग्वालियर के रहने वाले है और वर्तमान में नईदिल्ली में जीबी पंत अस्पताल में डायरेक्टर एवं प्रोफेसर कार्डियोलोजी विभाग के पद पर पदस्थ है। डा. जमाल को हमेशा ग्वालियर के लोगों की चिंता रहती है, उन्हें दिल्ली में जैसे ही पता चलता है कि कोई ग्वालियर का मरीज आया है तो वह तुरंत उसके लिये तैयार रहते है। डा. जमाल के दिल में ग्वालियर बसता है वह इसीलिये ग्वालियर में लगातार शिविर में आकर निशुल्क परामर्श सेवायें भी देते रहते है।