राजा रघुवंशी हत्याकांड मामले में गिरफ्तार लोकेन्द्र बोला- मुझ पर कोई आरोप नहीं जब छूटकर आऊंगा, तब प्रेस कॉन्फ्रेंस करूंगा

नवीनतम अपडेट्स के लिए bhaskarplus.com से जुड़े रहें!

राजा रघुवंशी हत्याकांड मामले में गिरफ्तार लोकेन्द्र सिंह तोमर को ग्वालियर जयारोग्य अस्पताल के ट्रामा सेंटर में मेडिकल कराया गया. मेडिकल के बाद पेशी के लिए लोकेन्द्र को पुलिस ग्वालियर जिला न्यायालय में लेकर पहुंची. थाने से बाहर निकलते समय लोकेन्द्र तोमर ने मीडिया से बोला, ‘मुझ पर कोई आरोप नहीं. जब छूटकर आऊंगा, तब प्रेस कॉन्फ्रेंस करूंगा’. पुलिस सोमवार शाम तोमर को ग्वालियर के गांधीनगर स्थित उसके फ्लैट से पुलिस ने गिरफ्तार किया था.

नवीनतम अपडेट्स के लिए bhaskarplus.com से जुड़े रहें!
मेडिकल परीक्षण के लिए लोकेन्द्र तोमर को पुलिस ग्वालियर जयारोग्य अस्पताल के ट्रामा सेंटर लेकर पहुंची, जहां मेडिकल चेकअप किया गया. इसके बाद लोकेन्द्र को कोर्ट में पेश किया जाएगा. कोर्ट में शिलांग पुलिस रिमांड की मांग करेगी. मेडिकल परीक्षण के लिए जाते वक्त लोकेन्द्र ने मीडिया से कहा, ‘मुझ पर कोई आरोप नहीं. छूटकर आऊंगा तो प्रेस कॉन्फ्रेंस करूंगा.’ जानकारी के मुताबिक, लोकेन्द्र की बिल्डिंग के फ्लैट में ही सोनम रघुवंशी 30 मई से 7 जून 2025 तक रुकी थी. उसने ये बिल्डिंग शिलोम जेम्स को किराए पर दी थी.

मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए bhaskarplus.com से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!