वीरान पड़ा है आईटी पार्कः पार्क तो बन गया पर कंपनी नहीं ला पाए

नवीनतम अपडेट्स के लिए bhaskarplus.com से जुड़े रहें!
ग्वालियर। अंचल से युवा इंजीनियरिंग करने के बाद रोजगार के लिए दूसरे राज्यों की तरफ जाते हैं, क्योंकि अंचल में आईटी की कंपनी तक नहीं हैं। इसको ध्यान में रखते हुए साल 2012 में ग्वालियर में आईटी पार्क की स्थापना की गई थी। उम्मीद की गई थी कि यहां जल्द आईटी कंपनी आएंगी तो हजारों युवाओं को रोजगार के अवसर मिल सकेंगे और उनको रोजगार के लिए दूसरे राज्यों में नहीं जाना पड़ेगा, लेकिन हकीकत यह है कि 13 साल होने के बाद भी आईटी पार्क आईटी कंपनी के आने का इंतजार कर रहा है। ग्वालियर शहर को नोएडा और गुरुग्राम की तर्ज पर बड़ी-बड़ी कंपनियों को लाकर आईटी पार्क बनाया था। सरकार ने दावे किए थे कि इंदौर और जबलपुर की तुलना में ग्वालियर का आईटी पार्क सबसे बेहतर होगा, जो हजारों युवाओं को रोजगार देगा, लेकिन मार्च 2020 के बाद आईटी पार्क पूरी तरह से वीरान पड़ा हुआ है। कांग्रेस का आरोप है कि अगर आईटी पार्क व्यवस्थित रूप से डेवलप किया जाता तो आज यह हालात नहीं होते ।

नवीनतम अपडेट्स के लिए bhaskarplus.com से जुड़े रहें!
ग्वालियर के एबी रोड के पास बना आईटी पार्क पिछले पांच साल से पूरी तरह वीरान पड़ा है। इस आईटी पार्क की स्थापना प्रदेश के तत्कालीन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने 26 अक्टूबर 2012 को की थी। उस समय दावे किए गए थे कि कई बड़ी-बड़ी आईटी कंपनी लाई जाएंगी। उनके सहारे हजारों की संख्या में आईटी युवाओं को रोजगार के अवसर पैदा होंगे। यहां बता दें कि बड़ी मुश्किल से दो कंपनियां यहां आ तो गई थीं, लेकिन मार्च 2020 में जैसे ही कोरोना की पहली लहर आई और लॉकडाउन लगा तो यह दोनों कंपनियां यहां से गायब हो गईं। इस समय हालात यह हैं कि एक लाख वर्ग फीट एरिया में बना आईटी पार्क कैंपस पूरी तरह से वीरान पड़ा हुआ है। कोरोना काल के पहले यहां आइडिया सेल्यूलर कंपनी का एक कम्युनिकेशन सेंटर खुला था। आईटी पार्क बनने के बाद युवाओं भरोसा हो गया था कि अब उनको आईटी कंपनी में नौकरी करने के लिए नोएडा, बेंगलुरु, पूना सहित अन्य राज्यों में नहीं जाना पड़ेगा, लेकिन पार्क बनने के बाद दो कंपनी जैसे-तैसे आईं भी तो वह कोरोना की पहली लहर आने के बाद से ही गायब हो गईं। अब उन दोनों कंपनी में काम करने वाले युवा भी बेरोजगार हो गए। युवा रोजगार पाने का इंतजार कर थक गए तो उनको दूसरे राज्यों में रोजगार के लिए जाना पड़ रहा है। ऐसे में सवाल यह उठता है कि आईटी पार्क बनाने पर करोड़ों की राशि खर्च करने के बाद क्या फायदा हुआ?

मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए bhaskarplus.com से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!