पटवारी 8 हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार, सीमांकन करने पैसे मांगे थे

नवीनतम अपडेट्स के लिए bhaskarplus.com से जुड़े रहें!

ग्वालियर। शिवपुरी जिले की खनियाधाना तहसील के बामौरकला हल्के का पटवारी आज लोकायुक्त पुलिस ने 8 हजार की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। पटवारी रघुराम भगत किसान की जमीन का सीमांकन करने में आनाकानी कर रहा था। सीमांकन करने के लिए 10 हजार की रिश्वत मांगी गई थी।

नवीनतम अपडेट्स के लिए bhaskarplus.com से जुड़े रहें!
जानकारी के अनुसार बामौरकला में जैनम पेट्रोल पंप के पास रहने वाले सुखदेव यादव उम्र 26 साल पुत्र घनश्याम यादव की खेती की लगभग 10 बीघा जमीन बामौरकलां के पास ही चौका खेड़ा गांव में है। किसान सुखदेव यादव ने बताया कि उसकी जमीन के पास एक सीमाकंन हुआ था उसमें उसकी जमीन दबा दी गई थी। इस कारण उसने अपनी जमीन के सीमांकन के लिए तहसील में 3 माह पूर्व आवेदन लगाया था। इस आवेदन के बाद पटवारी भगत सीमांकन नहीं कर रहे थे। मामले को टाल रहे थे। कुछ दिन पूर्व में बामौरकलां में स्थित पटवारी आफिस में पहुंचा और अपने सीमाकन की बात की तो पटवारी ने मुझसे 10 हजार की रिश्वत की मांग की। 10 हजार रुपए की रिश्वत लेने देने से मना कर दिया। किसान ने बताया कि में 11 जून को ग्वालियर के लोकायुक्त आफिस जाकर पटवारी रघुराम भगत की शिकायत की,लोकायुक्त पुलिस ने एक रिकॉडर दिया और साथ में एक पुलिसकर्मी भेजा,इसके बाद मे फिर में पटवारी के पास गया और अपनी जमीन के सीमांकन की बात की,पटवारी ने फिर मुझसे 10 हजार रुपए की रिश्वत की बात की। मैंने कहा कि कुछ कम कर लो और बात 8 हजार रुपए में हो गई,इस बातचीत की रिकॉर्डिंग मैने लोकायुक्त पुलिस को सौंप दी।

नवीनतम अपडेट्स के लिए bhaskarplus.com से जुड़े रहें!
आज 12 बजे बामौरकला पुलिस थाने के पास पटवारी के आफिस में पहुचा और 8 हजार दिए थे। लोकायुक्त पुलिस के डीएसपी डीएसपी विनोद कुशवाह ने बताया कि किसान सुखदेव यादव से पटवारी रघुराम भगत ने जमीन के सीमांकन के एवज में 8 हजार रुपए की रिश्वत की मांग थी। जिसकी शिकायत किसान के द्वारा की गई थी,आज जैसे ही पटवारी ने किसान से रिश्वत के रूप में 500 500 के 16 नोट रिश्वत में लिए तो उसे रंगे हाथो पकड लिया,उसके हाथ धुलवाए तो हाथ रंग से रंगे हुए थे। पटवारी पर मामला दर्ज कर लिया गया है।

मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए bhaskarplus.com से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!