
नवीनतम अपडेट्स के लिए bhaskarplus.com से जुड़े रहें!
आगरा कैंट रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 6 से अगवा किये गए आर्यन नामक चार साल के मासूम को सीसीटीवी फुटेज के आधार पर ग्वालियर पुलिस ने ढूंढ निकाला है. मासूम का अपहरण कर किडनैपर उसे ग्वालियर लेकर आया था. आगरा पुलिस से मिले मैसेज के आधार पर ग्वालियर रेलवे स्टेशन के सीसीटीवी कैमरे खंगाले गए तो किडनैपर बच्चे के साथ नजर आया था. इसके आधार पर पुलिस लगातार उसका पीछा करती रही और आखिरकार पड़ाव थाना पुलिस ने बच्चे को लक्ष्मणपुरा से बरामद कर लिया. इसके बाद आर्यन, उसके अपहरणकर्ता कोमल सिंह कुशवाह और उसकी पत्नी रानी को आगरा जीआरपी साथ ले गई. कोमल ने पुलिस को बताया कि उसकी 3 बेटियां हैं. पत्नी रानी को वंश बढ़ाने की चाहत थी. काफी इलाज के बाद भी बेटा नहीं हुआ तो आर्यन को साथ ले आया.
नवीनतम अपडेट्स के लिए bhaskarplus.com से जुड़े रहें!
आगरा पुलिस के अनुसार वारदात शनिवार दोपहर करीब 1:30 बजे की है. फुटपाथ पर रहने वाले परिवार का बेटा आर्यन अपनी मां सोनू देवी के सामने आगरा कैंट स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 6 पर खेल रहा था. इसी बीच उसकी मां नहाने चली गई. लौटी तो आर्यन लापता था. उसने इसकी सूचना जीआरपी और आरपीएफ को दी. आगरा केंट थाना जीआरपी को मिले सीसीटीवी फुटेज में दिखा कि हरे रंग की शर्ट और काला पैंट पहने एक युवक आर्यन का हाथ पकड़कर लेकर जा रहा है. उसने गले में काले कलर का दुपट्टा डाल रखा था. वह बच्चे को लेकर रेलवे ओवर ब्रिज पर जाते हुए दिखा. सीसीटीवी में दिखा कि आरोपी उसे लेकर दोपहर 2.30 बजे ग्वालियर की तरफ जाने वाली आगरा-झांसी पैसेंजर में बैठ गया. इस वीडियो के आधार पर जीआरपी और आरपीएफ की टीमें ग्वालियर पहुंचीं थी. आगरा से आई टीमों के साथ ग्वालियर की जीआरपी, आरपीएफ और स्थानीय पुलिस ने स्टेशन के सीसीटीवी कैमरे खंगाले. इनमें आर्यन के साथ किडनैपर ग्वालियर रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर चार से लोको शेड की ओर जाते हुए नजर आया था. इसके बाद पुलिस ने शहर में अन्य इलाकों के सीसीटीवी कैमरे चेक किए तो किडनैपर बच्चे को तानसेन रोड की तरफ ले जातें हुए नजर आया. उसके बाद पड़ाव पुलिस ने लोगों को किडनैपर और बच्चे की तस्वीरें दिखाईं तो लक्ष्मणपुरा इलाके में लोगों ने उसे पहचान लिया. पड़ाव थाना प्रभारी आलोक परिहार ने बताया कि करीब 250 कैमरे खंगालने के बाद ग्वालियर के लक्ष्मणपुरा से आरोपी कोमल सिंह कुशवाह को पकड़ा गया. बच्चा उसके घर खेलता हुआ मिला. कोमल ने पुलिस को बताया कि शनिवार को वह किसी काम से आगरा गया था. यहां बच्चे को स्टेशन पर अकेले खेलता देखकर साथ ले आया. मामला आगरा का था इसलिए कोमल और रानी को आगरा डीआरपी अपने साथ ले गई है.
मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए bhaskarplus.com से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

