
मध्यप्रदेश में लापरवाह और गड़बड़ी करनेवाले अधिकारियों, कर्मचारियों पर अब सख्त एक्शन लिया जा रहा है। प्रदेश के ग्वालियर में परिवहन आयुक्त ने गंभीर शिकायत पर तुरंत कड़ी कार्रवाई की। परिवहन चेक पॉइंट गाइडलाइन का उल्लंघन करते पाए जाने पर वरिष्ठ अधिकारी सहित तीन कर्मचारियों को हटाकर उन्हें मुख्यालय अटैच कर दिया गया है। अधिकारियों, कर्मचारियों पर कार्रवाई से एक दिन पहले ही परिवहन आयुक्त ने सभी चेक पॉइंट को लेकर दिशा-निर्देश जारी किए थे। 24 घंटों में उल्लंघन की शिकायत मिलने पर आयुक्त गुस्सा उठे और सख्त तेवर दिखाते हुए कार्रवाई कर दी।
नवीनतम अपडेट्स के लिए bhaskarplus.com से जुड़े रहें!
ग्वालियर परिवहन आयुक्त कार्यालय ने चेक पोस्ट पर तैनात परिवहन अधिकारियों, कर्मचारियों की गंभीर शिकायत मिलने पर मुख्यालय अटैच कर दिया है। आयुक्त ने उत्तरप्रदेश सीमा पर झांसी-सागर में चेक पॉइंट पर संभागीय परिवहन सुरक्षा स्क्वॉड की प्रभारी उप निरीक्षक मीनाक्षी गोखले, परिवहन आरक्षक संध्या अहिरवार व रितु शुक्ला को तत्काल प्रभाव से हटाकर परिवहन आयुक्त कार्यालय ग्वालियर में अटैच किया है। चर्चा है कि चेक पोस्ट पर तैनात ये अधिकारी, कर्मचारी कटर को पदस्थ किए थीं और अवैध रूप से वसूली कर रही थीं। वाहन चालकों के साथ अभद्रता करने करने की बात भी सामने आ रही है। इनकी शिकायत लगातार परिवहन आयुक्त के पास पहुंच रही थी।
मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए bhaskarplus.com से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

