सड़क पर बिखरी पड़ी थीं लाशें, खून और मांस के टुकड़े देख चीत्कार उठे परिजन

भिंड में मंगलवार तड़के दिल दहलाने वाला सड़क हादसा हो गया। शादी की खुशियां मातम में बदल गईं। डंपर ने लोडिंग वाहन को उस वक्त चपेट में ले लिया, जब उसमें मांगलिक रस्मों में शामिल होकर लोग घर की ओर जाने के लिए बैठ रहे थे। हादसे में तीन की मौके पर तो दो की अस्पताल में मौत हो गई। वहीं 13 लोग घायल हुए हैं।

Tragic Road Accident in MP Bhind: Dumper Hits Loading Vehicle, 5 Dead, 13 Injured
तेज रफ्तार की टक्कर से लोडिंग वाहन में बैठे कुछ लोग उछलकर दूर जा गिरे तो कुछ लोग चपेट में आने से वाहन के साथ घिसट गए। हादसे के बाद का मंजर भयावह था। सड़क पर लाशें और घायलों के ढेर लगे थे। एक लाश के मांस के चीथड़े सड़क पर नजर आ रहे थे। जिसने भी ये मंजर देखा, चीत्कार उठा। घटना भिंड के देहात थाना क्षेत्र के जवाहरपुरा की है, जहां भिंड कलेक्ट्रेट में पदस्थ कर्मचारी गिरीश नारायण अपने परिवार के साथ बहन के घर शादी समारोह में भात पहनाने आए थे। गिरीश ने बताया कि भात का कार्यक्रम कर कुछ लोग घर वापस जा रहे थे जिसके लिए उन्हें सड़क पर लोडिंग वाहन रुकवा कर उसमे बैठाया जा रहा था। पीछे ही बाइक पर परिवार के तीन सदस्य भी खड़े थे। इसी बीच कहीं से एक तेज रफ़्तार डंपर वहां आया और गाड़ी को टक्कर मार दिया। बाइक भी डंपर में फंस गई और घिसटती गई। तीन लोगों ने मौके पर दम तोड़ दिया, दो को अस्पताल में मृत घोषित कर दिया गया।
हादसे में मारे गए लोग रिश्तेदार की खुशियों का हिस्सा बनने आए थे, पर उनके दुख की बड़ी वजह बन गए। शादी वाले घर में मातम पसर गया। पांच लाशें देखकर हर किसी की आंख से आंसू बह रहे थे। महिलाएं रोने लगीं। पुरुषों का हाल भी खराब था। उन्होंने हिम्मत कर घायलों को 108 की मदद से अस्पताल भिजवाया। बताया जा रहा है कि 13 घायलों में भी कुछ की हालत खराब है। हादसे के बाद लोगों का गुस्सा फूट पड़ा। लाशें सड़क पर पड़ी होने के कारण वैसे ही ट्रैफिक जाम हो गया था। गुस्साए लोग भी सड़कों पर बैठ गए और चक्काजाम कर दिया। वे लगातार हो रहे सड़क हादसों से नाराज दिखे। मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने उन्हें समझाइश दी। लोगों का कहना था कि चौबीस घंटे के अंदर ये दूसरा हादसा हो गया। यहां लंबे समय से फोरलेन और सिक्सलेन बनाए जाने की मांग होती रही है, लेकिन अभी तक इस हाईवे का चौड़ीकरण नहीं हो पाया, इस कारण लोग विरोध कर रहे हैं। हादसे में मरने वालों की पहचान अरुण पिता कौशल जाटव, गुड्डी पति कौशल जाटव, प्रद्युम्न पिता काशीराम जाटव, हेमलता पति प्रद्युम्न जाटव, राजकुमारी पिता महिपाल जाटव के रूप में हुई है। वहीं 13 लोग घायल हुए हैं। उनका इलाज शुरू ह हो गया है।

मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए bhaskarplus.com से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!