सांसद  कुशवाह ने पुलिस महानिरीक्षक रेलवे सुरक्षाबल को रेल्वे स्टेशन ग्वालियर पर आवश्यक सुरक्षा व्यवस्था के लिए लिखा पत्र

ग्वालियर। सांसद भारत सिंह कुशवाह ने पुलिस महानिरीक्षक रेलवे सुरक्षाबल को रेल्वे स्टेशन ग्वालियर पर आवश्यक सुरक्षा व्यवस्था के लिए पत्र लिखकर अवगत कराया कि  15 फरवरी 2025 को भोपाल से ग्वालियर शताब्दी एक्सप्रेस से मेरे द्वारा यात्रा की गई थी।
कुंभ प्रयागराज गंगा स्नान के फलस्वरूप ग्वालियर स्टेशन के समस्त चारों प्लेटफार्मों पर औसत से अत्याधिक यात्रियों की संख्या होने के उपरांत भी आवागमन व्यवस्था हेतु GRP सुरक्षा कर्मी कही पर भी उपलब्ध नही मिलें।  उल्लेखनीय है कि अमृत भारत योजनान्तर्गत ग्वालियर रेल्वे स्टेशन उन्नयन कार्य भी प्रगतिरत होने से आवागमन मार्ग बाधा युक्त होकर सकरा है। वर्तमान में प्रयागराज कुंभगंगास्थान 26 फरवरी 2025 तक संचालित होगा। कृपया, ग्वालियर रेल्वे स्टेशन पर यात्रियों की संख्या को दृष्टिगत रखते हुये जिससे कोई अप्रिय घटना घटित न हो। अतिशीघ्र सुरक्षा व्यवस्था हेतु रेलवे पुलिस सुरक्षा कर्मी अधिक संख्या में तैनात कर आवागमन सुचारू कराये जाने का कष्ट करें।
मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए bhaskarplus.com से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!