मध्यप्रदेश में इन्वेस्टमेंट के लिये अच्छा इन्फ्रास्ट्रक्चरः डिप्टी सीएम शुक्ल


भोपाल। मध्यप्रदेश में इन्वेस्टमेंट के लिये अच्छा इन्फ्रास्ट्रक्चर है। सरकार की नीतियां बहुत अच्छी है। भोपाल में होने वाली इन्वेस्टर समिट में मुख्यमंत्री जी का जो औघोगिक क्रांति लाने का संकल्प है वह पूरा होगा। यह बात डिप्टी सीएम राजेन्द्र शुक्ल ने पत्रकारों से चर्चा करते हुये कहीं।

श्री शुक्ल ने पत्रकारों का जबाब देते हुये कहा कि भोपाल में होने वाली इन्वेस्टर समिट औघोगिक क्रांति के लिये एक बड़ा प्लेटफार्म बनकर उभरेगी। सरकार प्रदेश में लगातार निवेश लाने और रोजगार पैदा करने के लिये काम कर रही है। प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में हमारी सरकार का प्रयास है कि प्रदेश में अधिक से अधिक निवेश आये, जिससे मध्यप्रदेश औघोगिक हब बनें। डिप्टी सीएम ने एक प्रश्न के उत्तर में कहा कि विपक्ष सरकार की नीतियों के कारण हताश है इसी हताशा में लगातार उल जुलूल बयान दे रहा है। सरकार की नीतियों से जनता प्रभावित है और पार्टी लोकसभा के बाद लगातार राज्यों के चुनाव भी जीत रही है जिसका सीधा उदाहरण हाल ही में संपन्न दिल्ली विधानसभा चुनाव में भाजपा की बड़ी जीत होना है।

मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए bhaskarplus.com से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!