नगर निगम प्रभारी को धनकुबेर बताया, पब्लिक टॉयलेट में चिपकाए गए पोस्टर; इन पर लगे भ्रष्टाचार के आरोप


ग्वालियर। मध्य प्रदेश में ‘धनकुबेर’ बनकर उभरा सौरभ शर्मा अब सलाखों के पीछे है। ED के अधिकारी 55 करोड़ सोना और 10 करोड़ कैश कांड का राज उगलवाने के लिए पूछताछ में जुटी है। इस बीच ग्वालियर में नगर निगम प्रभारी को भी ‘धनकुबेर’ बता दिया। उनकी तस्वीर वाले पोस्टर पब्लिक टॉयलेट में चिपकाए गए हैं।
दरअसल, ग्वालियर नगर निगम प्रभारी सिटी प्लानर पवन सिंघल पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगाते हुए पब्लिक टॉयलेट में पोस्टर चिपकाए गए हैं। शहर के कमानी पुल स्थित पब्लिक टॉयलेट में अज्ञात शख्स ने यह पोस्टर चिपकाए हैं। जिसमें आरोप लगाया गया है कि नगर निगम में भ्रष्टाचार का बड़ा खेल चल रहा है। आरोप है कि परिवहन विभाग के पूर्व आरक्षक सौरभ शर्मा की तरह प्रभारी सिटी प्लानर पवन सिंघल अवैध वसूली के जरिए धन कुबेर बन चुका हैं। इसमें उनका साथ उनके भाई और दो बेटे देते हैं। पवन सिंघल के इशारे पर आयुक्त ऑफिस में पदस्थ अंकुर गुप्ता और उनके साथ चार टीसी भी शामिल है। यह पोस्टर पब्लिक टॉयलेट में किसने चिपकाए, इसकी जानकारी उसमें नहीं दी गई है। लेकिन सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद यह पोस्टर नगर निगम आयुक्त संघ प्रिय तक पहुंचा है। ऐसे में देखना होगा कि मामले में किस तरह का एक्शन देखने मिलता है।

इन पर लगे भ्रष्टाचार का आरोप
-पवन सिंघल,नगर निगम प्रभारी सिटी प्लानर
-शशि भूषण सिंघल पवन सिंघल का भाई
-अंशुल सिंघल पवन सिंघल का बेटा
-अंकित सिंघल पवन सिंघल का बेटा
-अंकुर गुप्ता ,आयुक्त ऑफिस में पद पवन सिंघल का सहयोगी
-दीपक सोनी टीसी
-आकांशु मल्होत्रा टीसी
-मनीष शिवहरे टीसी
-संजय गोयल टीसी

मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए bhaskarplus.com से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!