प्रख्यात ह्रदय रोग विशेषज्ञ डा. जमाल यूसुफ 15 को ग्वालियर आएंगे


ग्वालियर। ग्वालियर के गौरव और देश के प्रख्यात ह्रदय रोग विशेषज्ञ डा. जमाल यूसुफ आगामी 15 फरवरी शनिवार को ग्वालियर प्रवास पर रहेंगे। डा. जमाल ग्वालियर के रहने वाले है और वर्तमान में नईदिल्ली में जीबी पंत अस्पताल में डायरेक्टर एवं प्रोफेसर कार्डियोलोजी विभाग के पद पर पदस्थ है। डा. जमाल को हमेशा ग्वालियर के लोगों की चिंता रहती है, उन्हें दिल्ली में जैसे ही पता चलता है कि कोई ग्वालियर का मरीज आया है तो वह तुरंत उसके लिये तैयार रहते है। डा. जमाल के दिल में ग्वालियर बसता है वह इसीलिये लगातार शिविर में आकर निशुल्क परामर्श सेवायें भी देते है। इसी क्रम में आगामी 15 फरवरी को वह महावीर भवन कंपू में आयोजित निशुल्क ह्रदय रोग जांच एवं परामर्श शिविर में प्रातः 10 से दोपहर 2 बजे तक मरीजों को परामर्श देंगे।