हाथी पांव बीमारी की चपेट में मध्यप्रदेश के 9 जिले: डिप्टी सीएम शुक्ल


ग्वालियर। एलिफैंटियासिस हाथी पांव बीमारी को लेकर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने बैठक ली। ग्वालियर से बैठक में डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ल शामिल हुए। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री जगत प्रकाश नड्डा ने 13 राज्यों में लिम्फैटिक फाइलेरियासिस के उन्मूलन के लिए राष्ट्रीय जन औषधि प्रशासन (MDA) दौर का शुभारंभ किया। स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय का कहना है कि इस पहल का उद्देश्य लाखों लोगों को इस दुर्बल करने वाली बीमारी से बचाना और लिम्फैटिक फाइलेरियासिस के खिलाफ भारत की लड़ाई में तेजी लाना है।
डिप्टी सीएम शुक्ल बोले- एलिफ़ैंटियासिस हाथी पांव बीमारी देश के 111 जिले में फैली हुई है। मध्य प्रदेश के 9 जिले इसकी चपेट में है और 3 हजार से ज्यादा लोग पीड़ित है। केंद्र सरकार 8 दवाओं को निःशुल्क दे रही है। दवा का अभियान शुरू हो रहा है। अभियान 10 से 25 फरवरी तक चलेगा। दतिया, निवाड़ी, मऊगंज, छतरपुर, उमरिया में कार्यक्रम चलेगा। आप सांसद संजय सिंह के कुंभ पर दिए बयान पर कहा- आम आदमी पार्टी को इस पर राजनीति नहीं करना चाहिए, लेकिन कुछ लोग ऐसे हैं, जो इस तरह की घटनाओं को भी राजनीति का रंग देने का काम करते हैं। मुख्यमंत्री योगी ने खुद कुंभ की घटना पर आंकड़े पेश किये है जितनी भी बेहतर व्यवस्था हो सकती है, वह की गई है। यह दुर्भाग्य की बात है, कुछ लोगों ने अतिउत्साह में बेरिकेड तोड़ दिया, जिससे ये घटना हुई है।

मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए bhaskarplus.com से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!