
डिंडोरी। डिंडोरी के ग्राम घानामार पोस्ट ऑफिस देवरी तहसील डिंडोरी के रहने वाले छात्र जाबेज परस्ते ने मध्यप्रदेश का नाम रोशन किया है। जाबेज ने नेशनल गेम में हाई जम्प में पहला स्थान प्राप्त किया है। अब उसका चयन इंटरनेशनल खेलने के लिये हो गया है। जाबेज के पिताजी तारा सिंह परस्ते है। जाबेज वर्तमान में तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी मुरादाबाद उत्तरप्रदेश से बैचलर्स आफ फिजिकल एजुकेशन एंड स्पोटर्स का कोर्स कर रहे है। जाबेज की इस उपलब्धि पर पूर्व केन्द्रीय मंत्री एवं सांसद फग्गन सिंह कुलस्ते ने उन्हें बधाई देते हुये उज्जवल जीवन की कामना की है।
मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए bhaskarplus.com से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

