
भोपाल| राजधानी में आगामी 24-25 फरवरी को होने वाली ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट यानि जीआईएस के लिए राजा भोज विमानतल पर वीवीआईपी लोगों के लिए खास इंतजाम किए जा रहे हैं. इसके तहत भोपाल एयरपोर्ट पर मेहमानों के लिए 3 वीआईपी लाउंज बनाए जाएंगे. इसमें एक भोपाल आने वाले वीआईपी और दूसरा यहां से प्रस्थान करने वालों के लिए होगा. इसके साथ ही एक अन्य लाउंज भी होगा, जिसमें केंद्रीय मंत्री, बड़े उद्योगपति और अन्य वीआईपी बैठ सकेंगे.
राजा भोज विमानतल के डायरेक्टर रामजी अवस्थी ने बताया कि “जीआईएस में कुछ उद्योगपति अपने स्पेशल विमान से आएंगे. जबकि कुछ लोग नियमित विमानों से भोपाल पहुंचेंगे. इसके साथ विदेश से आने वाले कुछ निवेशक इंदौर एयरपोर्ट पर भी उतरेंगे. इन लोगों को भोपाल लाने के लिए छोटे विमानों की व्यवस्था की गई है. जिससे उन्हें सीधे इंदौर से भोपाल एयरपोर्ट लाया जाएगा.” इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मानव संग्रहालय में होने जा रही ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट में शामिल उद्योगपति या विशेष तो अपनी लग्जरी गाड़ियां स्वयं लेकर आएंगे या उनकी कंपनियां इसकी व्यवस्था करेगी. जबकि अन्य देशी-विदेशी डेलीगेट्स के लिए 500 कार, 50 अई-बस और शटल बसें तैयार रहेंगी. कार्यक्रम स्थल पर 80 गोल्फ कार्ट रहेंगी, जो डेलीगेट्स को डोम तक पहुंचाने और लाने का काम करेगी. कार्यक्रम स्थल पर सिर्फ 300 गाड़ियां ही जा सकेंगी. बाकी को संग्रहालय के बाहर पार्किंग में अपनी गाड़ियां पार्क करनी होंगी.
समिट में आने वाले प्रतिनिधियों के लिए जिन गाड़ियों की व्यवस्था की जा रही है, इनमें इनोवा, इनोवा किस्ट्रा, फॉर्च्यूनर, सियाज जैसी सिडान गाड़ियां शामिल रहेंगी. प्रतिनिधियों के नाम फाइनल होने के बाद ये गाडियां, ड्रायवर और लाइजनिंग ऑफिसर के साथ इन प्रतिनिधियों को उपलब्ध कराई जाएंगी. इन गाड़ियों से मेहमानों को एयरपोर्ट से होटल और फिर कार्यक्रम स्थल तक लाया-ले जाया जाएगा. इसके अलावा यदि वह किसी पर्यटन स्थल पर जाना चाहें तो उन्हें वहां लेकर जाएंगी. ये सभी गाड़ियां जीपीएस से लैस होंगी. इनके ड्रायवर भी अनुभवी रहेंगे. समिट में आने वाले उद्योगपतियों को भोपाल और इसके आसपास के पर्यटन स्थलों का भ्रमण भी सरकार कराएगी. यदि कोई निवेशक रातापानी टाइगर रिजर्व, भोजपुर, भीमबेटका और सांची समेत अन्य पर्यटन स्थल घूमने की इच्छा रखते हैं, तो उन्हें निशुल्क ऐसे पर्यटन स्थलों की सैर कराई जाएगी. वहीं विदेशी मेहमानों के लिए ट्रांसलेटर की भी व्यवस्था की जा रही है.
मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए bhaskarplus.com से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

