हॉस्पिटल में अटेंडर, डॉक्टर और स्टाफ के बीच जमकर मारपीट

मुरैना: जिले के एक निजी हॉस्पिटल में अटेंडर, डॉक्टर और स्टाफ के बीच जमकर मारपीट की घटना सामने आई है. घटना सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले नेशनल हाईवे-44 स्थित अस्पताल की है. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर बवाल बढ़ने से रोक लिया और मामले को रफा-दफा कर दिया. घटना का वीडियो तेजी से इंटरनेट मीडिया में प्रसारित हो रहा है.
जानकारी के अनुसार न्यू हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी निवासी एक व्यक्ति शहर के एक निजी अस्पताल में भर्ती था. मरीज को वहां आराम नहीं हो रहा था. परिजन उसको दूसरे हॉस्पिटल ले जाना चाह रहे थे. उन्होंने अस्पताल मैनेजमेंट से मरीज को डिस्चार्ज करने को बोला, लेकिन स्टाफ द्वारा उसको डिस्चार्ज नहीं किया गया, जिस वजह से विवाद शुरू हो गया. पीड़ित का आरोप है कि इसी दौरान वहां नशे की हालत में 2 डॉक्टर आए और स्टाफ से साथ मिलकर मारपीट शुरू कर दी. इस दौरान उन्होंने हॉस्पिटल का मेन गेट बंद कर दिया था. पीड़ित युवक ने फोन करके अपने पक्ष के लोगों को बुला लिया और उन्होंने मिलकर डॉक्टरों और स्टाफ की पिटाई कर दी. सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने दोनों पक्षों को समझा-बुझाकर मामले को शांत करा दिया. कोतवाली थाना प्रभारी दिपेन्द्र यादव ने बताया कि “शनिवार रात को एक निजी हॉस्पिटल में हंगामा की सूचना मिली थी. पुलिस मौके पर पहुंच गई थी. वहां दोनों पक्षों की जान पहचान निकलने के बाद आपस में समझौता करा दिया गया. किसी ने किसी भी प्रकार की कोई शिकायत नहीं दर्ज कराई है.”

 

मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए bhaskarplus.com से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!