
ग्वालियर। ग्वालियर में नई कलेक्टर गाइडलाइन के तहत 137 लोकेशनों पर पांच से सौ प्रतिशत तक जमीन की कीमतों को बढ़ाया जाएगा। बुधवार को भोपाल में हुई केंद्रीय मूल्यांकन समिति की बैठक में प्रदेश के प्रस्तावित जिलों में ग्वालियर के प्रस्ताव पर भी अनुशंसा हो गई। अब संभवत: सोमवार से नई कलेक्टर गाइडलाइन लागू हो जाएगी। केंद्रीय मूल्यांकन समिति की ओर से शासन को सभी प्रस्ताव भेजकर अनुमति मांगी गई है। वहीं इस बार नई कलेक्टर गाइडलाइन को लेकर जो दावे आपत्तियां मांगे गए थे, ग्वालियर से एक भी दावा आपत्ति नहीं पहुंची थी।
ऐसा पहली बार हुआ है कि जब कलेक्टर गाइडलाइन को लेकर किसी ने सुझाव नहीं दिया। बता दें कि जिले में जिन स्थानों पर अचल संपत्ति के बाजार मूल्य की वर्तमान गाइडलाइन से ज्यादा कीमत पर दस्तावेजों की रजिस्ट्री हो रही है, जिला मूल्यांकन समिति ने उन स्थानों के लिए मिड टर्म गाइडलाइन (2024-25) में मूल्य वृद्धि प्रस्तावित की है, जिसकी अनुंशसा भी हो गई है। 18 अक्टूबर को कलेक्टर रुचिका चौहान की अध्यक्षता में जिला मूल्यांकन समिति की बैठक का आयोजन किया गया था। जिले में पंजीयन विभाग की गाइडलाइन में अचल संपत्तियों के पंजीकरण के लिए कुल 2321 लोकेशन (स्थान) निर्धारित हैं। इनमें से 137 लोकेशन ऐसी हैं, जहां पर गाइडलाइन से अत्यधिक मूल्य पर रजिस्ट्री हो रही हैं। इन लोकेशन पर गाइडलाइन में 5 प्रतिशत से लेकर 100 प्रतिशत तक बढ़ोत्तरी प्रस्तावित की है।

