
(धीरज राजकुमार बंसल)
ग्वालियर। ग्वालियर की माटी में जन्मा ग्वालियर का एक सपूत कैसे ग्वालियर के लोगों की निस्वार्थ सेवा करता है। यह अपने आप में ही अनूठा है। यह सपूत और कोई नहीं प्रसिद्ध कार्डियोलॉजिस्ट डा युसूफ जमाल है। वह हमेश अपने लोगों के लिये दिल्ली में खड़े रहते है। उन्होंने मानव सेवा को ही अपने जीवन का लक्ष्य रखा है। ग्वालियर के किसी व्यक्ति के दिल्ली पहुंचने पर वह उसकी मदद के लिये सदैव तैयार रहते है। ग्वालियर का कोई भी व्यक्ति केवल उनके पास चला जाए तो उसको अनुभव होगा कि वह कैसे ग्वालियर के लोगों की निस्वार्थ सेवा करता है।
दरअसल प्रसिद्ध कार्डियोलॉजिस्ट डा. युसूफ जमाल ग्वालियर के हैं और पिछले कई वर्षों से जीबी पंत अस्पताल में गंभीर ह्रदय रोगियों का उपचार कर नया जीवन दे रहे हैं। ग्वालियर के अधिकांश हृदय रोगी उनसे उपचार कराकर सकुशल वापस आ रहे हैं। दिल्ली में पंत हॉस्पिटल में ग्वालियर की किसी मां का बेटा, किसी का भाई, किसी का दोस्त वहां डॉ जमाल के रूप में मौजूद है। जब ग्वालियर के लोग संकट में उनके पास जाते हैं तो वह यमराज से कहते हैं कि यह ग्वालियर के लोगों से मेरे हृदय के संबंध है और जब तक डॉ जमाल है उनको तू छू भी नहीं सकता। निश्चित ही ग्वालियर का यह लाल ग्वालियर के लोगों के लिए अल्लाह और भगवान से कम नहीं ऐसे व्यक्तित्व कम ही देखने को मिलते है। ग्वालियर के बुद्धिजीवी हमेशा डॉ जमाल की कार्य कुशलता की प्रशंसा करते थकते नहीं है।
महावीर भवन में लगेगा निशुल्क ह्रदय जांच रोग शिविर
ग्वालियर के गौरव प्रसिद्ध कार्डियोलॉजिस्ट डा. युसूफ जमाल का एक निशुल्क ह्रदय जांच रोग शिविर 9 नवंबर शनिवार को सुबह 8 से दोपहर 2 बजे तक महावीर भवन में आयोजित किया गया है।

