तानसेन समारोह का शताब्दी वर्ष, देशभर में नामचीन हस्तियों को जाएगा निमंत्रण

ग्वालियर। तानसेन समारोह के आयोजन को इस साल 100 साल पूरे हो रहे हैं। यही कारण है कि संगीतधानी ग्वालियर में समारोह के भव्य आयोजन की तैयारियां की जा रही हैं। हर साल दिसंबर मध्य में होने वाले इस समारोह में दिसंबर के पहले सप्ताह से ही बड़े आयोजन शुरू हो जाएंगे। बड़े कलाकारों सहित स्थानीय कलाकारों को भी पूरा अवसर मिलेगा। संस्कृति विभाग से ग्वालियर जिला प्रशासन बजट की मांग करेगा, जिससे आयोजन पूरी भव्यता के साथ किया जा सके। गायन में नामचीन हस्तियों को बुलाने की तैयारी की जा रही है जिससे आयोजन बड़े आकर्षण के साथ हो सके। संस्कृति विभाग से इसको लेकर बातचीत शुरू कर दी गई और प्रस्ताव तैयार करके भेजा जाएगा। दो दिसंबर से आयोजन शुरू कर दिए जाएंगे और तानसेन समारोह के बाद भी आयोजित होंगे।
प्रशासन ने स्मार्ट सिटी से प्लान भी तैयार कराया है, इसमें नवंबर के अंतिम सप्ताह व दिसंबर के पहले सप्ताह में आयोजन कराए जाएंगे। बता दें कि तानसेन संगीत समारोह के इस वर्ष सौ साल पूरे हो रहे हैं, इसलिए संस्कृति विभाग द्वारा समारोह को भव्य स्तर पर मनाने के साथ इसे अंतरराष्ट्रीय स्वरूप प्रदान किया जा रहा है। शताब्दी वर्ष का मुख्य आयोजन ग्वालियर में 14 से 18 दिसंबर के बीच किया जा रहा है, लेकिन पांच दिवसीय मुख्य समारोह के अतिरिक्त पूर्वरंग के तहत नई दिल्ली और भोपाल समेत देश के अन्य शहरों में भी आयोजन किए जाएंगे। ग्वालियर में आयोजन भव्य बनाने के लिए जिला प्रशासन की तैयारी जारी है। इसमें स्थानीय कलाकारों को अधिक मौका मिले ऐसे प्रयास किए जा रहे हैं। पहला आयोजन तानसेन समारोह से लगभग दस दिन पहले होगा जिसमें ख्याल, घराना, ठुमरी,टप्पा आदि के वीडियो स्क्रीन पर दिखाए जांएगे और इसके बाद प्रस्तुतियां होंगी। इससे लोगों को प्रस्तुतियों के बारे में पहले पूरी जानकारी मिल सकेगी। वहीं इस आयोजन से दस दिन पहले संगीत कालेज के माध्यम से आयोजन किया जाएगा। इसमें तबला, सितार, इलेक्ट्रोनिक गिटार आदि के वीडियो स्क्रीन पर चलेंगे और फिर प्रस्तुतियां होंगी। यह दो आयोजन विशेष तौर पर प्लान किए गए हैं।