
श्योपुर के कांग्रेस विधायक बाबू जंडेल एक बार फिर विवादों में घिर गए हैं। उनका एक और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें उन्होंने भगवान भोलेनाथ के प्रति आपत्तिजनक बयान दिया है। यह वीडियो भाजपा नेता नरेंद्र सलूजा ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर पोस्ट किया है, जिसके बाद विधायक जंडेल को लोगों की आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है।
भाजपा नेता नरेंद्र सलूजा ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, “कांग्रेस विधायक बाबू जंडेल का भगवान भोलेनाथ का नाम लेकर गाली बकते हुए वीडियो वायरल हो रहा है। नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार भी एक दिन पहले नशे की हालत में भाषण दे रहे थे। अब अपनी पार्टी के नेताओं का चरित्र देख लो, जो नशे की हालत में भगवान भोलेनाथ का भी अपमान कर रहे हैं। जंडेल ने तो चुनावी परिणाम आने के बाद अपना मुंह काला करने की बात कही थी, लेकिन इस वीडियो के बाद जनता चुनाव से पहले ही उनका मुंह काला कर देगी।” इस मामले पर कांग्रेस विधायक बाबू जंडेल ने सफाई दी है। उन्होंने फोन पर कहा कि “भोलेनाथ मेरे आराध्य हैं और मैं उनकी पूजा करता हूं। इस तरह की बात मैं उनके लिए कहने की तो सोच भी नहीं सकता। यह वीडियो कांट-छांट करके रामनिवास रावत के लोगों द्वारा मुझे बदनाम करने के लिए वायरल किया गया है।”
कही थी, लेकिन इस वीडियो के बाद जनता चुनाव से पहले ही उनका मुंह काला कर देगी।”

