
ग्वालियर। भारी वर्षा के चलते अपर ककैटो, ककैटो और पेहसारी के साथ ही घाटीगांव स्थित कैचमेंट एरिया से लगातार आ रहे पानी के चलते तिघरा बांध के गेट लगातार 33 घंटे से ज्यादा समय तक खुले रहे। गत बुधवार दोपहर 12 बजे तिघरा बांध के सात गेट खोलकर अतिरिक्त पानी निकालना शुरू किया गया था, जो गुरुवार की रात 9:20 बजे तक जारी रहा।
बुधवार को बांध का जलस्तर जहां 738.50 फीट बना हुआ था, जो गुरुवार को घटकर 738 फीट तक पहुंच गया। इसके बावजूद लगातार पानी की आवक बनी रही, जिसके कारण बांध के सातों गेट खोलकर रखे गए। जलसंसाधन विभाग के अधिकारियों के अनुसार यह एक नया रिकार्ड है, क्योंकि अभी तक बांध के गेटों को अधिकतम आठ से नौ घंटों के लिए ही खोला गया है। इस अवधि में अतिरिक्त पानी को निकाल दिया जाता था, लेकिन बुधवार तड़के शुरू हुई वर्षा के कारण भारी मात्रा में पानी की आवक बनी हुई थी, जिसके कारण बांध के गेटों को एक दिन से अधिक समय तक खोलकर रखा गया है।

