महाकाल की तरह अचलेश्वर मंदिर पर भी शुरू होगा प्रसाद का काउंटर

ग्वालियर। उज्जैन में महाकाल मंदिर की तर्ज पर अचलेश्वर मंदिर में प्रसाद का काउंटर शुरू किया जाएगा। इस काउंटर पर शुद्धता की गारंटी के साथ प्रसाद उपलब्ध कराने के साथ अभिषेक का सामान भी रखने पर विचार किया जा रहा है। इस काउंटर के लिए सार्वजनिक प्याऊ व जूता- चप्पल स्टैंड से कुछ स्थान निकाला जा सकता है। प्रसाद के काउंटर शुरू करने का फैसला मंदिर संचालन समिति की बैठक में लिया जाएगा।
सार्वजनिक प्याऊ के पुर्ननिर्माण के लिए दानदाताओं ने एक लाख 51 हजार ट्रस्ट के खाते में अवश्य जमा कर दिए हैं। मंदिर का निर्माण कार्य लगभग पूर्ण होने पर है। मंदिर के नंदी द्वार के पास ही शीतल जल की प्याऊ है। इस प्याऊ का निर्माण लगभग 30 वर्ष पूर्व हुआ था। अब यह प्याऊ जीर्ण-शीर्ण हालत में हैं। इसके पास ही जूते-चप्पल रखने का स्टैंड है।इसका वर्षों से उपयोग नहीं हो रहा है। श्रद्धालुओं द्वारा इसी प्याऊ पर हाथ-मुंह धोने से लेकर कुल्ला तक किए जाने के कारण गंदगी रहने लगी है। इस स्थान को साफ-सुथरा रखने के लिए अत्याधुनिक प्याऊ का निर्माण किया जाना है। नई प्याऊ के लिए रमेश चंद्र अग्रवाल, नारायण दास कन्हैयालाल, बलदेव, सोनू व श्याम सुंदर अग्रवाल ने डेढ़ लाख की राशि ट्रस्ट के खाते में जमा करा दी है। सार्वजनिक प्याऊ का डिजाइन तैयार करवाने के लिए आर्किटेक की मदद ली जा रही है। इसी स्थान पर प्रसाद के काउंटर के लिए 100 फीट के लगभग की दुकान निकालने पर विचार किया जा रहा है। इस काउंटर का संचालन स्वयं मंदिर संचालन समिति करेगी, ताकि श्रद्धालुओं को गारंटी के साथ शुद्ध प्रसाद श्रद्धालुओं को उपलब्ध हो सके। अभी श्रद्धालुओं को अभिषेक के सामान के लिए इधर-उधर भटकना पड़ता है। एइस प्रसाद के काउंटर पर अभिषेक का सामान रखे जाने पर विचार किया जाएगा।