
ग्वालियर। जनता की सुविधा से जुड़े तीन बड़े प्रोजेक्टों का काम वर्तमान में धीमी गति से चल रहा है। ये तीनों ही प्रोजेक्ट लोगों से जुड़े हुए हैं और काम पूरा होने पर लोगों को लाभ मिलना है। वर्तमान में इंटर स्टेट बस टर्मिनल का काम 95 प्रतिशत पूरा हो चुका है, जबकि रेलवे स्टेशन पुनर्विकास और कुलदीप नर्सरी से चेतकपुरी, माधव नगर, बसंत विहार होते हुए स्वर्ण रेखा तक स्टोर्म वाटर ड्रेनेज सिस्टम प्रोजेक्ट का काम भी 40-40 फीसद ही पूरा हो पाया है।
जलालपुर पर बस टर्मिनल की इमारत तैयार हो चुकी है, लेकिन भुगतान की दिक्कत के कारण पिछले दो माह से काम बंद पड़ा हुआ है। इमारत में सिर्फ रूफिंग यानी छत और इंटीरियर का छोटा-मोटा काम बचा हुआ है, जिसमें 35 से 40 दिन का समय लगेगा। संभावना है कि अक्टूबर माह में इसका उद्घाटन किया जा सकता है। रेल यात्रियों की सुविधा के लिए एयरपोर्ट सरीखा स्टेशन तैयार किया जाना है। इसके लिए दिसंबर 2022 से काम की शुरूआत कराई गई थी। कार्य के लिए दो साल की समय सीमा रखी गई थी, जो इसी साल दिसंबर में पूरी होनी है, लेकिन प्रोजेक्ट के अंतर्गत 40 फीसद काम हो पाया है। 15 सितंबर तक एक आरओबी निर्माण कार्य पूरा होगा। कुलदीप नर्सरी से लेकर चेतकपुरी, माधव नगर, बसंत विहार होते हुए स्वर्ण रेखा नाला तक स्टोर्म वाटर ड्रेन का काम चल रहा है। इसके चलते हर दिन 20 हजार से अधिक वाहन चालक और चार कालोनियों के निवासी परेशान हो रहे हैं। वर्तमान में इस नाले के अंतर्गत संगम वाटिका तक सड़क को खोदकर बड़े पाइप डाले जा रहे हैं। इसका काम दिसंबर 2024 तक पूरा होना प्रस्तावित है।

