
ग्वालियर. चिडि़याघर में बाघिन मीरा ने रविवार रात में तीन शावकों को जन्म दिया है। इनमें शावकों में दो का रंग सफेद है और एक का रंग पीला है। चिडि़याघर प्रबंधन के मुताबिक तीनों ही शावक व बाघिन मीरा स्वस्थ्य हैं।
यहां बता दें कि चिडि़याघर की ही बाघिन दुर्गा ने 28 जून को 3 शावकों काे जन्म दिया था। दुर्गा के शावकों का दीदार भी सोमवार से ही सैलानियों ने करना शुरू किया है। ऐसे में ग्वालियर चिडि़याघर में खुशी दोगुनी हो गई है। खासबात यह है कि दो महीने के भीतर ही चिडि़या घर की दो बाघिनों ने शावकों को जन्म दिया है और सभी स्वस्थ्य हैं।

