सनातन धर्म मंडल चुनाव; श्री चक्रधर व सत्य सनातन में सीधा मुकाबला, 12 पदों के लिए 24 उम्मीदवार

ग्वालियर। सनातन धर्म मंडल के चुनाव में पिछले 24 घंटे के गहमागहमी के बीच नाम वापसी की प्रक्रिया रविवार को पूरी हो गई है। शनिवार को मंडल के सदस्य ओमप्रकाश जाजौरिया के निर्वाचन अधिकारी को विधान का हवाला देकर दिए गए पत्र के बाद दोनों ग्रुपों के सदस्यों ने आनन-फानन में दौड़ते भागते अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, प्रधानमंत्री पद पर नामांकन दाखिल कर दिए थे।
स्थिति साफ होने के बाद नाम वापसी के अंतिम दिन आठ नामांकन वापस हुए हैं। इससे तय हो गया है कि चुनाव में श्री चक्रधर व सत्य सनातन पैनल के बीच सीधा मुकाबला होगा। नाम वापसी के बाद 12 पदों के लिए 24 उम्मीदवार और कार्यकारिणी के 13 सदस्यों के लिए 25 उम्मीदवार हैं। श्रीचक्रधर ग्रुप ने 13 सदस्यीय कार्यकारिणी के लिए 12 उम्मीदवारों को मैदान में उतारा है। इसलिए कार्यकारिणी के मतपत्र पर 26 की बजाय 25 उम्मीदवारों के नाम होंगे।

इनके बीच होगा मुकाबला
अध्यक्ष पद – कैलाश चंद्र मित्तल, विजय गोयल
संयुक्त अध्यक्ष- केदार नाथ गोयल, हरिशंकर सिंघल
उपाध्यक्ष – ओपी गोयल, प्रदीप सिंघल
प्रधानमंत्री – रमेश चंद्र गोयल, ओमप्रकाश लल्ला
संयुक्त प्रधानमंत्री – मनोज गोयल, राजेश बंसल
कोषाध्यक्ष – विमल माहेश्वरी, राकेश बंसल
सह कोषाध्यक्ष – नरेंद्र मंगल, गिरिराज अग्रवाल
धर्म मंत्री – राधारमन बांदिल(बंटी), रविंद्र सिंघल चौबे
समाज कल्याण मंत्री – कैलाश नारायण अग्रवाल, मोहन लाल अग्रवाल
स्वास्थ्य मंत्री – बाबूलाल सिंघल, संदीप वैश्य
शिक्षा मंत्री – दीपक जैन, नारायणदास अग्रवाल
आंतरिक लेखा परीक्षक – कैलाश नारायण अग्रवाल, मनोज कुमार सांघी