श्योपुर में चंबल और पार्वती नदी में बाढ़, टापू बने सुंड़ी और सांढ़ गांव


श्योपुर में चंबल और पार्वती नदी उफान पर चल रही है। खातौली कोटा हाईवे और श्योपुर-कुहांजापुर बारां हाईवे पर बने पुल और रपटे पानी में डूब गए हैं। इन रुटों पर आवागमन पूरी तरह से बंद हो गया है।
चंबल और पार्वती नदियों में जारी उफान की वजह से सुंड़ी और सांढ़ गांव टापू बन गए हैं। पार्वती नदी से चारों ओर से घिरे सुंड़ी गांव में नदी का पानी लगातार बढ़ता जा रहा है, इसे देखते हुए सोमवार को एसडीआरएफ की टीम ने मोटर बोट की मदद से रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया है। चंबल नदी से घिरे सांढ़ गांव के ग्रामीण गांव से बाहर आने को तैयार नहीं हैं क्योंकि, चंबल का पानी अभी गांव से कॉफी दूर है।