
ग्वालियर। प्रदेश के ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर का क्षेत्र बिजली कंपनी के डिफाल्टरों की सूची में पहले नंबर पर है। इसके बाद भी बिजली कंपनी के अफसर क्षेत्र में बकायेदारों की सूची चस्पा करने में कोताही बरत रहा है। शहर वृत्त में चार संभाग हैं, उनमें उत्तर संभाग ऊर्जा मंत्री तोमर के विधानसभा क्षेत्र में आता है। यहां करीब 20 हजार उपभोक्ताओं पर बिजली कंपनी का करोड़ों रुपये का बकाया है। लेकिन ऊर्जा मंत्री का क्षेत्र होने के कारण कंपनी के अधिकारी सख्ती नहीं बरत पा रहे हैं। यही वजह है कि अब तक यहां न तो वसूली के लिए अभियान शुरू हो पाया, न चौराहों पर बकायादारों के नाम सार्वजनिक किए गए।
शहर वृत्त में उपभोक्ताओं पर विद्युत वितरण कंपनी का 520 करोड़ बकाया है। नगर संभाग पूर्व में 1500 उपभोक्ताओं पर करीब 21 करोड़, सेंट्रल संभाग में आठ से 10 हजार उपभोक्ताओं पर नौ करोड़, दक्षिण संभाग में 15 हजार उपभोक्ताओं पर 20 करोड़ रुपया बकाया है। इन संभाग में बकायेदारों के खिलाफ अभियान चलाए जा रहे हैं। पूर्व और दक्षिण संभाग में वसूली पहुंची टीम पर हमले भी हो चुके हैं, लेकिन टीमों ने वसूली के साथ कनेक्शन काटने का अभियान बंद नहीं किया, लेकिन ऊर्जा मंत्री तोमर के नगर संभाग उत्तर में अब तक अभियान की शुरूआत नहीं हो सकी है। ऊर्जा मंत्री के उत्तर संभाग क्षेत्र के सिर्फ तीन जोन के तीन बड़े बकायादारों के नाम सार्वजनिक किए गए हैं। यह नाम रोशनी घर स्थित विद्युत वितरण कंपनी के कार्यालय परिसर में बोर्ड पर चस्पा है। इन बकायादारों पर छह लाख से ज्यादा के बिल बकाया हैं। रोशनी घर कार्यालय पर 16 बड़े बकायादारों की सूची सार्वजनिक की गई है। उत्तर संभाग क्षेत्र में सूची तैयार कर सार्वजनिक करने की तैयारी ही चल रही है।
अवाहड़पुरा में हमले के बाद सख्ती से चला अभियान
गुरुवार को अबाड़पुरा में बकाया वसूली गई बिजली कंपनी की टीम पर हमला किए जाने की घटना के बाद बिजली कंपनी के अफसरों ने पुलिस बल के साथ अबाड़पुरा पहुंचकर सख्ती से अभियान चलाया। इस दौरान 20 उपभोक्ताओं जिन पर करीब दस लाख रुपए का बकाया था उनके कनेक्शन काटे गए। साथ ही चार उपभोक्ताओं को बिजली चोरी करते हुए पकड़ा गया। जिन पर धारा 135 के तहत चोरी के प्रकरण दर्ज किए गए। इसके साथ ही जिन उपभोक्ताओं के कनेक्शन काटे गए, उनको हिदायत दी गई कि बकाया जमा करने के बाद ही बिजली का उपयोग करें। वरना धारा 138 के तहत प्रकरण दर्ज किया जाएगा।

