
चार दिन झमाझम वर्षा के आसार है। हालांकि शनिवार को रिमझिम वर्षा होकर ही रह गई, लेकिन बुधवार तक झमाझम वर्षा के आसार बताए जा रहे हैं। मौसम विभाग ने अलर्ट भी जारी किया है कि ग्वालियर चंबल अंचल के कुछ जिलों में तेज आंधी पानी आने की संभावना है। इससे बढ़ते जलसंकट से राहत मिलेगी और जमीन को शीतलता मिलेगी। मौसम वैज्ञानिक आबिद का कहना है कि उत्तर पश्चिमी हवाएं चल रही है।
इससे आसमान में घिरे बादलों को नमी मिल रही है। इससे दो दिन तो रुक-रुककर वर्षा होगी लेकिन अगले दो दिन तेज वर्षा होने के संकेत मिल रहे हैं। सुबह के समय धूप खिलने से उमस और चिपचिपी गर्मी का अहसास होने लगा।

