
ग्वालियर| एक हजार बिस्तर अस्पताल में अल्ट्रासाउंड करवाने में चार दिन की वेटिंग मिल रही है। ऐसे हालात अस्पताल के बने हुए हैं। जबकि रेडियोलाजी विभाग के प्रभारी विभागाध्यक्ष इस वेटिंग से इनकार कर रहे हैं। उनका कहना है कि अल्ट्रासाउंड जांच के लिए कोई वेटिंग नहीं है, लेकिन रजिस्ट्रेशन के लिए पहुंच रहे मरीजों को वेटिंग की पर्ची थमाई जा रही है।
अल्ट्रासाउंड की वेटिंग के चलते बाहर से आने वाले मरीजों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। एक हजार बिस्तर अस्पताल में कई किलोमीटर दूर से मरीज उपचार के लिए पहुंचते हैं। चिकित्सक की सलाह पर जब वह अल्ट्रासाउंड करवाने रेडियोलाजी विभाग पहुंचते हैं तो उनको अगली तारीख मिलती है। इससे मरीजों को शारीरिक, आर्थिक व मानसिक रूप से परेशानी उठानी पड़ती है। रेडियोलाजी विभाग वेटिंग से इनकार कर अस्पताल प्रबंधन को गुमराह कर रहा है। एक हजार बिस्तर अस्पताल उपचार के लिए पहुंचे रहे मरीजों को चिकित्सक अल्ट्रासाउंड कराने की सलाह दे रहे हैं, लेकिन उनको रेडियोलाजी विभाग की रजिस्ट्रेशन खिड़की पर तारीख मिल रही है। भिंड से उपचार के लिए ओपीडी पहुंची रामवती को चिकित्सक ने अल्ट्रासाउंड जांच लिखी। वह जांच के लिए रजिस्ट्रेशन कराने पहुंची तो उनको दो जुलाई की तारीख दी गई।

