बिहार में बहार, एनडीए सरकार, रिकार्ड बहुमत की ओर

नवीनतम अपडेट्स के लिए bhaskarplus.com से जुड़े रहें!

पटना। बिहार में नीतीश की अगुवाई में JDU-BJP की जोड़ी दूसरी सबसे बड़ी जीत की ओर बढ़ रही है. 2010 में इस गठबंधन ने 206 सीटें जीती थीं. NDA को मगध और भोजपुर में छप्परफाड़ वोट मिले हैं. भोजपुर की बात करें तो साढ़े 11 बजे के रुझानों में पिछले बार के मुकाबले 22 ज्यादा सीटों के साथ NDA 33 सीटों पर आगे हैं. मगध में 17 सीटों के फायदे के साथ वह 34 सीटों पर आगे है. तिरहुत को छोड़कर एनडीए की बाकी सभी पांच रीजन में एक तरह की सुनामी देखने को मिली है. अंग और मिथिलांचल के साथ-साथ महागठबंधन के गढ़ कहे जाने वाले सीमांचल को भी एनडीए भेदने में सफल रहा है. बिहार चुनाव में NDA की ताबड़तोड़ परफाॅर्मेंस दिख रही है. बड़े भाई की रेस में BJP, JDU से आगे निकलते हुए सबसे बड़ी पार्टी बन गई है. वहीं दूसरी ओर महागठबंधन पिछड़ता नजर आ रहा है. देखें, कुछ दिग्‍गज नेताओं का हाल.

नवीनतम अपडेट्स के लिए bhaskarplus.com से जुड़े रहें! यहां पढ़ें  News और पाएं Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!