
ग्वालियर। जनकगंज थाना क्षेत्र के तहत एक भजन गायक ने पत्नी से प्रताडि़त होकर फांसी लगा ली है। भजन गायक ने मरने से पहले 6 मिनट 50 सैकेंड का वीडियो भाई को भेजा है और पत्नी और साले पर कई आरोप लगाए हैं। भजन गायक धर्मेंद्र झा ने अपने घर में फांसी लगा ली। धर्मेंद्र झा ने भाई को भेजे वीडियो में पत्नी नेहा परमार व साले पर आरोप लगाए कि वह शादी के बाद डेढ़ साल से प्रताडि़त कर रही है। साथ ही वह परिवार से अलग भी कर रही थी। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

