
भोपाल। कांग्रेस से बीजेपी में आये विधायक रामनिवास रावत मंत्री बनेंगे। सभी सियासी समीकरण बिठाने के बाद बीजेपी में सैद्धांतिक तौर पर उन्हें मंत्री बनाये जाने पर सहमति बन गई है। विधानसभा के मानसून सत्र के बाद रावत की ताजपोशी हो सकती है।
श्योपुर की विजयपुर विधानसभा सीट से विधायक रामनिवास रावत कददावर नेता है। उन्होंने लोकसभा चुनाव से पहले 30 अप्रैल को बीजेपी का दामन थामा था। श्योपुर में मुख्यमंत्री डा. मोहन यादव और प्रदेश अध्यक्ष व्हीडी शर्मा ने उन्हें बीजेपी की सदस्यता दिलाई थी। अब बीजेपी उन्हें मंत्री बनाने जा रही है। आपको बता दें कि छह बार के विधायक रामनिवास रावत कभी कांग्रेस के कददावर नेताओं में गिने जाते थे। वे 2013 और 2018 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी की सुनामी में भी कांग्रेस के टिकट पर चुनाव जीतने में सफल रहे थे।

