
मध्य प्रदेश के सामाजिक न्याय मंत्री नारायण सिंह कुशवाह की अनोखी सलाह चर्चा में आ गई है. उन्होंने कहा कि नशा मुक्ति के लिए घर की माताएं और बहनों को सामने आना होगा. पत्नियां अपने पतियों को घर पर शराब पीने के लिए कहें ताकि शर्म के कारण वह धीरे-धीरे नशा करना छोड़ दें.
सामाजिक न्याय और दिव्यांगजन सशक्तिकरण मंत्री नारायण सिंह कुशवाह भोपाल में नशामुक्ति अभियान के तहत जन-जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. इस मौके पर कहा, शराबबंदी करने पर भी पीने वाले मानते नहीं हैं. इसलिए अभियान के माध्यम से शराब छुड़वा सकते हैं. इसमें घर की माताओं-बहनों को इसमें सबसे बड़ा योगदान देना होगा. पत्नी अगर चाहे तो अपने पति की शराब बंद करवा सकती है. इसके लिए सबसे पहले पति को समझाना होगा कि बाजार में दारू न पीकर घर पर आकर पीओ. फिर जब घर में पत्नी या बच्चों के सामने शराब का सेवन करेंगे तो उन्हें शर्म आने लगेगी. उन्हें यह भी बताएं कि पिता के देखी देखा बच्चे भी बड़े होकर शराब का सेवन करने लगेंगे. यह सुनकर धीरे-धीरे पतियों की शर्म आएगी और उनकी शराब का सेवन बंद हो जाएगा.
पतियों को अपने सामने शराब पीने को कहें पत्नियां… नशामुक्ति के लिए मंत्री की अनोखी सलाह

