शहर में दिनभर उलझ रहा ट्रैफिक

ग्वालियर। शहर में बदहाल ट्रैफिक सबसे बड़ी समस्या है। इसे सुधारने के लिए हाल ही में पुलिस कप्तान धर्मवीर सिंह ने बैठक ली। ट्रैफिक पुलिस से लेकर नगर निगम के अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए, फिर हर रोज संयुक्त रूप से कार्रवाई करने के लिए मैदान में उतारा। एसपी ने तो पूरे शहर में कार्रवाई के आदेश दिए, लेकिन ट्रैफिक पुलिस हो या नगर निगम का मदाखलत अमला, कार्रवाई सिर्फ चुनिंदा बाजारों में ही हो रही है।
जहां दिनभर ट्रैफिक उलझता है, सड़कों पर दिनभर कब्जा रहता है, वहां पुलिस का डंडा नहीं चल रहा। इसके पीछे निचले अमले और यहां ट्रैफिक बिगाड़ने वाले दुकानदारों के बीच सांठगाठ से भी इनकार नहीं किया जा सकता। यही वजह है- पूरे शहर में सड़कों पर ट्रैफिक सुधार के लिए कार्रवाई के निर्देश मिलने के बाद भी चुनिंदा इलाकों में ही ट्रैफिक पुलिस व नगर निगम का मदाखलत अमला रोज निकल रहा है। ट्रैफिक पुलिस, मदाखलत अमला शाम छह बजे निकलता है। दिनभर जाम में लोग उलझते हैं। दिन में कोई कार्रवाई नहीं होती। शाम को भी सिर्फ मुरार, लश्कर के कुछ ही बाजारों में कार्रवाई होती है। यहां जिन दुकानदारों ने सामान हटा लिया है, उनकी दुकानों के बाहर से तिरपाल तक मदाखलत अमला उठाकर ले जा रहा है।