
उपनगर ग्वालियर के हजीरा इलाके में एलिवेटेड रोड के निर्माण के लिए खोदाई के दौरान सड़क व दीवार ढहकर नाले में गिर गई। इसी दौरान नजदीक खड़े तीन बच्चे और एक बाइक सवार नाले में जा गिरा। हादसे के चलते आसपास के इलाके में हंगामा हो गया। लोगों में चीख-पुकार मच गई। क्षेत्रवासियों ने जैसे-तैसे नाले में गिरे बच्चों और बाइक सवार को बाहर निकाला।
इसी दौरान कांग्रेस नेता सुनील शर्मा भी मौके पर पहुंचे और अपनी गाड़ी से बच्चों को प्राथमिक उपचार के लिए अस्पताल ले गए। इस दुर्घटना में बाइक सवार अमन कुशवाह के अलावा 10 से 11 वर्ष की आयु के दुक्कू रजक, देव साहू और लक्ष्य कुशवाह घायल हुए हैं। कांग्रेस नेता सुनील शर्मा ने कहा कि यह लापरवाही का मामला है। बिना किसी तकनीकी आधार पर निर्माण कार्य किया जा रहा था, जिसके कारण यह दुर्घटना हुई। शासन द्वारा तत्काल दोषियों के खिलाफ कार्रवाई कर पीड़ितों की मदद करनी चाहिए।

