
ग्वालियर। प्री मानसून एक्टिव हो चुका है और वर्षा होने लगी है। इस बीच सड़क पर गड्ढों में वर्षा का पानी भरा हुआ है और स्ट्रीट लाइट बंद पड़ी है। यह स्थिति पूरे शहर में बनी हुई है, जो शहरवासियों को आगे भी झेलनी पड़ेगी। क्योंकि स्ट्रीट लाइट का संधारण करने वाली कंपनी के कर्मचारियों ने काम करने से हाथ खड़ा कर दिए हैं, क्योंकि कंपनी इन कर्मचारियों का समय पर वेतन नहीं दे पा रही है। इसका खामियाजा अब शहरवासियों को भुगतना पड़ेगा।
नगर निगम न तो टूटी सड़कों का संधारण करा सकी और न स्मार्ट सिटी प्रबंधन 25 से 30 करोड़ खर्च करने के बाद सड़कों को रोशन करा सकी। इसलिए अब राहगीर और वाहन चालक सावधानी और सुरक्षा का खुद रखें ख्याल, टार्च लेकर रात में चलें, अन्यथा अंधेरे में हादसे के शिकार बन सकते हैं। स्मार्ट सिटी ने एक साल पहले शहर की सड़कों पर लगी स्ट्रीट लाइट के संधारण का काम एचपीएल कंपनी को दिया था। एचपीएल कंपनी ने यह काम पेटी पर ठेकेदार को काम दिया है। नाम न छापने की शर्त पर ठेकेदार का कहना है कि जनवरी से अबतक एचपीएल कंपनी ने उनका भुगतान नहीं किया है, ऐसे में वह इलेक्ट्रीशियन को वेतन देने में असमर्थ है। इसलिए पिछले एक सप्ताह से काम पूरी तरह से बंद है। इधर एचपीएल कंपनी ने अपने स्तर पर कुछ कर्मचारी रखकर संधारण का काम शुरू किया है, लेकिन कर्मचारियों की संख्या कम और जानकारी न होने के कारण सड़कें अंधेरे में डूबीं हुई हैं। अब तक पांच हजार लाइट बदलने का दावा फिर भी अंधेरा: एचपीएल कंपनी पिछले एक साल में पांच हजार से अधिक लाइट बदलने का दावा करती है। इसके बाद भी शहर की सड़कों पर अंधेरा पसरा हुआ है। असल में सड़कों को रोशन करने के लिए नगर निगम ने 62 हजार स्ट्रीट लाइट लगवाई थीं। इन स्ट्रीट लाइट के संधारण का काम एचपीएल को दिया,जिसने सर्वे किया तो पता चला कि शहर में 48 हजार लाइट ही लगी हैं। बाकी की लाइट को नगर निगम व स्मार्ट सिटी के अफसरों ने चोरी जाना बताया, जबकि इसकी शिकायत किसी भी थाने में दर्ज नहीं कराई गई थी।
यह स्थान डूबे पूरी तरह से अंधेरे में
– झांसी रोड थाना से विक्की फेक्ट्री होते हुए अडूपुरा तिराहे तक की 90 फीसद स्ट्रीट लाइट बंद है।
– सचिन तेंदुलकर मार्ग पर 80 फीसद लाइट बंद है।
– चेतकपुरी रोड पर स्ट्रीट लाइट बंद है। द्य ग्वालियर विधानसभा की अधिकांश मुख्य मार्ग पर स्ट्रीट लाइट ना जलने से अंधेरा पसरा हुआ है।
– गली मोहल्लों में स्ट्रीट लाइट की बत्ती गुल होने से अंधेरा पसरा हुआ है।

