
– मण्डल की सभा में बजट पास, चौबे भी बहाल
ग्वालियर। श्री सनातन धर्म मण्डल की साधारण सभा लंबे समय के बाद रविवार को प्रधानमंत्री महेश नीखरा की उपस्थिति में संपन्न हुई। सभा में लगभग 100 सदस्य उपस्थित थे।
श्री सनातन धर्म मण्डल की साधारण सभा में मुख्य मुददा चुनाव का छाया रहा, क्योंकि वर्तमान मंडल का कार्यकाल काफी समय पहले ही समाप्त हो चुका है। लेकिन पदाधिकारियों के साधारण सभा की बैठक नहीं बुलाने से चुनाव पर चर्चा नहीं हो सकी। रविवार को हुई सभा में सदस्यों की उपस्थिति में आगामी 11 अगस्त को मंडल के चुनाव कराने का निर्णय लिया गया। साथ ही अरविंद दूदावत को निष्पक्ष चुनाव के लिये अधिकारी भी मनोनीत किया गया। वहीं मंडल की बैठक में सदस्य नरेन्द्र चौबे को बहाल कर दिया गया। नरेन्द्र चौबे की बहाली के बिंदु को कृष्णकुमार गोयल ने उठाया, जिस पर सदन ने एकमत होकर सदस्यता की बहाली की अनुमति दे दी।
सभा के प्रारंभ में 2019 से लेकर 2023-24 तक का एक ही बार में बजट भी पास कर दिया गया। ऐसा पहली बार हो रहा है कि जब पांच साल का बजट एक साथ पास हुआ हों। जबकि विधान की माने तो हर साल सभा की बैठक बुलाकर बजट पर चर्चा कर उसे पास किया जाता है। लेकिन लगता है वर्तमान पदाधिकारियों को विधान में भरोसा नहीं है, तभी तो लंबे अर्से बाद सभा की बैठक बुलाई गई और उसमे एक बार में ही पांच साल बजट पास किया गया है।
श्री सनातन धर्म मण्डल के चुनाव 11 अगस्त को, दूदावत अधिकारी बने

