
– रसूखदार प्रशासनिक अधिकारियों से मिलीभगत कर ठिकाने लगा रहे सरकारी जमीनें
ग्वालियर। चिरवाई पर लिटिल एंजिल स्कूल के पास सरकारी जमीन को चाइना की जमीन बताकर बेचा जा रहा है। रसूखदार लोगों द्वारा सरकारी जमीन को चाइना के नाम से भोले भाले लोगों को अपनी बताकर नोटरी के माध्यम से तितर-बितर किया जा रहा है और प्रशासन आंखों पर पटटी बांधकर सब देख रहा है।
इस पूरे काले पीले में प्रशासनिक अधिकारियें की भी पौ बारह हो रही है, क्योंकि अवैध रूप से जमीन बेचे जाने में सबको मलाई बंट रही है। वहीं जमीन खरीदने वाला धोखाधड़ी का शिकार होकर अपनी जमा पूंजी से हाथ धो रहा है। जबकि कलेक्टर महोदया द्वारा अवैध तरीके से बेची जा रही सरकारी जमीनों को मुक्त कराने की मुहिम चलाई जा रही है। फिर भी रसूखदार लोगों के इतने हौसले बुलंद है जहां भी सरकारी मौजा देखा उसे अवैध तरीके से बेचकर अपनी पौबारह कर ली। इस पूरे अवैध सरकारी जमीनों को बेचे जाने में प्रशासन के साथ रसूखदारों की मिलीभगत है, क्योंकि सरकारी जमीन बिना प्रशासनिक अधिकारियों के मेलमिलाप के नहीं बेची जा सकती है। नोटरी से लेकर तमाम कार्रवाई प्रशासनिक अधिकारियों के हाथ में ही रहती है।
प्रबुधजनों का कहना है कि इस गोरखधंधे में रसूखदार के माध्यम से हर सरकारी अधिकारी का कमीशन फिक्स है। अगर ऐसा ही प्रशासन का रवैया रहा तो सरकारी जमीन रसूखदार हजम कर जायेंगे और खरीदने वाला अपने पैसों से धो बैठेगा। क्योंकि मलाई खाने के बाद प्रशासनिक अधिकारी इसे शासन की बता वापस ले सकते है और रसूखदारों की शिकार बनेगी भोली भाली जनता….
खबरीलाल
भास्करप्लस.काम

