Review Overview
नई दिल्ली। आज का दिन लोगों के लिए बड़ी खुशखबरी लेकर आया है। केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली ने गुरुवार को पेट्रोल-डीजल को 2.50 रुपये प्रति लीटर सस्ता किया जाने की घोषणा की। इसके बाद भाजपा शासित राज्यों में पेट्रोल-डीजल को सस्ता करने की की झड़ी लग गई। एमपी, गुजरात, महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, त्रिपुरा और उत्तर प्रदेश ने भी 2.50 रुपये प्रति लीटर पेट्रोल-डीजल सस्ता किए जाने की घोषणा की। इसके बाद इन राज्यों में गुरुवार आधी रात से पेट्रोल और डीजल 5 रुपये प्रति लीटर सस्ता हो जाएगा। वहीं झारखंड ने सिर्फ डीजल पर 2.50 रुपये प्रति लीटर कम करने की घोषणा की है, पेट्राल पर नहीं। इस तरह झारखंड में डीजल 5 रुपये प्रति लीटर और पेट्रोल 2.50 रुपये प्रति लीटर सस्ता होगा। सीएम शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट करके कहा कि, केंद्र सरकार द्वारा पेट्रोल-डीजल की कीमत में प्रति लीटर 2.5 रुपए की कटौती करने के लिए प्रधानमंत्री जी और वित्त मंत्री का धन्यवाद करता हूं। एमपी सरकार ने भी वैट कम कर दिया है। सीएम ने जनआशीर्वाद यात्रा के दौरान लावापानी गांव में इसकी घोषणा की।
गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रुपाणी ने कहा कि गुजरात भी पेट्रोल और डीजल दोनों की कीमतों में 2.50 रुपये की कटौती करेगा इसलिए गुजरात में गुरुवार आधी रात से पेट्रोल और डीजल 5 रुपये सस्ता हो जाएगा। इसके बाद छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री रमन सिंह, त्रिपुरा के मुख्यमंत्री विप्लव देव, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़नवीस और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ ने भी पेट्रोल और डीजल की कीमत पर 2.50 रुपये कटौती की घोषणा की है। वहां भी 5 रुपये प्रति लीटर पेट्रोल और डीजल सस्ता हो जाएगा। वहीं झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास ने सिर्फ डीजल पर 2.50 रुपये प्रति लीटर कम करने की घोषणा की है, पेट्राल पर नहीं। झारखंड में डीजल 5 रुपये और पेट्रोल 2.50 रुपये प्रति लीटर सस्ता होगा।