
ग्वालियर| नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन इन मेडिकल साइंसेज (एनबीईएमएस) का 22वां दीक्षांत समारोह और स्वर्ण पदक पुरस्कार समारोह विज्ञान भवन नई दिल्ली में आयोजित किया गया। समारोह की अध्यक्षता राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने की। कार्यक्रम में 2021, 2022 और 2023 में डीएनबी, डीआरएनबी और एफएनबी एग्जिट परीक्षा उत्तीर्ण करने वालों को पुरस्कृत किया गया।

कार्यक्रम में इंदौर के इंटरवेंशनल कार्डियोलॉजिस्ट डॉ. अर्पित जैन ने कार्डियोलॉजी में डॉ. एचएस वसीर स्वर्ण पदक प्राप्त किया। उल्लेखनीय है कि अर्पित स्वदेश और टाइम्स ऑफ इंडिया के अभिकर्ता अनिल जैन के सुपुत्र हैं। अर्पित ने कस्तूरबा मेडिकल कॉलेज मैंगलोर से कार्डियोलॉजी की पढ़ाई की और अखिल भारतीय स्तर पर 115 चिकित्सकों के बीच कार्डियोलॉजी जून 2022 डॉक्टरेट ऑफ नेशनल बोर्ड (डीआरएनबी कार्डियोलॉजी) परीक्षा में टॉप किया। वह वर्तमान में इंदौर में सीएचएल सलाहकार हृदय रोग विशेषज्ञ और 114 अस्पताल, शाल्बी अस्पताल में अमलतास मेडिकल कॉलेज में सहायक प्राध्यापक कार्डियोलॉजी के रूप में अभ्यास कर रहे हैं।

