जहां विधानसभा चुनाव में उपद्रव हुआ था, वहां सुरक्षा में तैनात रहेंगी पैरामिलिट्री फोर्स की छह कंपनियां


ग्वालियर। लोकसभा चुनाव के लिए मतदान में अब सिर्फ 4 दिन का ही समय शेष बचा है। सात मई को मतदान होना है, इसके चलते अब संवेदनशील मतदान केंद्रों पर सुरक्षा को लेकर शहर के ऐसे इलाके जहां विधानसभा चुनाव में उपद्रव हुआ था, वहां पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी तैयारी में जुट गए हैं। यहां पैरामिलिट्री फोर्स की छह कंपनियां तैनात रहेंगी। वहीं नार्थ ईस्ट होमगार्ड सैनिक की दो कंपनियां भी ग्वालियर में लोकसभा चुनाव के लिए मिली हैं।
विधानसभा चुनाव में जहां-जहां हंगामा, झगड़ा हुआ था। ऐसे इलाके चिह्नित कर लिए गए हैं, इसमें ग्वालियर ग्रामीण और भितरवार विधानसभा के अलावा दक्षिण विधानसभा के कुछ इलाके हैं। जहां विवाद की स्थिति बनी थी। पिछली बार जिन लोगों के बीच झगड़े हुए, उनपर विशेष निगरानी रहेगी। लोकसभा चुनाव में ग्वालियर लोकसभा क्षेत्र में शिवपुरी की भी दो विधानसभा लगती हैं, इसलिए सुरक्षा के लिए पैरामिलिट्री फोर्स की 12 कंपनियों की मांग की गई थी। इसमें बीएसएफ, सीआरपीएफ, एसएसबी के जवान शामिल हैं। छह कंपनियों के अलावा नार्थ ईस्ट होमगार्ड के भी जवान तैनात रहेंगे, इसके अलावा एसएएफ और जिला पुलिस बल तैनात रहेगा।शहर के संवेदनशील मतदान केंद्रों पर कैमरों से निगरानी की जाएगी। वेब कास्टिंग भी की जाएगी। मतदान केंद्र के एक दिन पहले संवेदनशील इलाकों में पेट्रोलिंग से लेकर ड्रोन कैमरे से निगरानी होगी।