सचिन पायलट डबरा में करेंगे सभा, CM यादव और सिंधिया चार मई को करेंगे रोड शो

ग्वालियर।लोकसभा चुनाव के लिए प्रचार अब 5 मई को थम जाएगा। प्रचार के लिए अब प्रत्याशियों के पास तीन दिन का समय शेष है। अंतिम दिनों कांग्रेस प्रत्याशी ने प्रचार अभियान तेज कर दिया है, मोबाइल पर प्रत्याशी की वोट के लिए अपील भी शुरू हो गई है। कांग्रेस के प्रचार के लिए सचिन पायलट 3 मई को डबरा में कांग्रेस प्रत्याशी प्रवीण पाठक के समर्थन में सभा को संबोधित करेंगे।

लोकसभा चुनाव प्रचार के अंतिम चरण में भाजपा व कांग्रेस प्रचार में पूरी ताकत लगाने की तैयारी कर रही है। भाजपा ने मुख्यमंत्री डा मोहन यादव का चार मई को मुरार में रोड-शो कराने की तैयारी की। इसके साथ ही केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया का रोड शो कराने के लिए समय मांगा है। कांग्रेस के युवा नेता व राजस्थान के पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट की शुक्रवार को डबरा में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे।


चार मई को मुख्यमंत्री डा मोहन यादव का मुरार में रोड-शो लगभग फाइनल है। केवल मुख्यमंत्री का समय मिलने का इंतजार है। दूसरा केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया भी शहर में रोड-शो करेंगे। प्रदेश नेतृत्व से सिंधिया के रोड-शो कराने का आग्रह किया गया है। शहर जिला कांग्रेस अध्यक्ष डा देवेंद्र शर्मा ने बताया कि कांग्रेस के युवा नेता सचिन पायलट शुक्रवार की दोपहर तीन बजकर 50 मिनिट को डबरा के बस स्टैंड पर चुनावी सभा संबोधित करेंगे। इसके अलावा अन्य वरिष्ठ नेताओं का दौरा दो दिन में तैयार किया जाएगा। इसी तरह पांच मई को नगर में सभी कांग्रेसी शहर में रोड-शो करेंगे।