दि ग्रेट महाराजा अग्रसेन नाटक का मंचन 31  को, मुख्यमंत्री उपस्थित रहेंगे

अग्रवाल समाज के लिए देश की शीर्ष संस्था अखिल भारतीय अग्रवाल संगठन की मध्यप्रदेश राज्य इकाई द्वारा दि ग्रेट महाराजा अग्रसेन नाटक का मंचन रविवार 31 अगस्त को सांय 4.30 बजे से जीवाजी यूनिवर्सिटी के अटल सभागार में किया जा रहा है। इस अवसर पर मुख्यमंत्री मोहन यादव मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे तथा विशेष अतिथि के रूप में मध्य प्रदेश विधानसभा अध्यक्ष नरेन्द्र सिंह तोमर, महापौर डॉ शोभा सिकरवार, राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष रमेश गर्ग और नेशनल चेयरमैन प्रदीप मित्तल  उपस्थित रहेंगे।
संस्था के प्रदेशाध्यक्ष डॉ राकेश अग्रवाल, संरक्षक गण अशोक गोयल, हेमन्त गुप्ता एवं पारस जैन ने कहा कि भगवान श्रीराम की 34वीं पीढी के वंशज एवं अग्रवाल समाज के कुल प्रवर्तक महाराजा अग्रसेन जी ने हिंसा से घृणित होकर क्षत्रिय वर्ण का त्याग कर नवीन वर्ण “वैश्य वर्ण”  की स्थापना की तथा अपने राज्य की आर्थिक उन्नति और वैभवता हेतु प्रजा के लिए व्यापार का मार्ग प्रशस्त किया । उन्होंने अपने राज्य अग्रोहा में आसामाजिक समरसता, सभी के लिए एक समान न्याय व्यवस्था लागू की। वर्तमान पीढ़ी को महाराजा अग्रसेन जी की रीति नीति और शासन करने की प्रणाली और समाज के पारंपरिक संस्कारों से अवगत कराने के उद्देश्य से इस  नाटक का मंचन करवाया जा रहा है। नाटक को देखने के लिए ग्वालियर अंचल के सभी शहरों से अग्रवाल बंधुओं को आमंत्रित किया गया है। इस नाटक को देखने के लिए लगभग 2000 अग्र बंधुओं के बैठने की व्यवस्था की गई है। इस नाटक के मंचन के लिए 35 कलाकारों की टीम  मुंबई से ग्वालियर आ रही है।  इस नाटक की समय अवधि 150 मिनट रहेंगी । नाटक के निर्माता योगेश अग्रवाल रायपुर वाले, निर्देशन प्रदीप गुप्ता, पार्श्व गायक पद्मश्री सुरेश वाडेकर एवं सुरभि गुप्ता तथा संगीत पंडित राजधर शुक्ला ने दिया है । अभी तक देश के लगमग 150 से अधिक विभिन्न शहरों में इस नाटक की प्रस्तुतियां हो चुकी हैं।