ग्वालियर। कॉन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स कैट ग्वालियर द्वारा व्यापारियों, उद्योपतियों एवं आम नागरिकों के लिये एक दिवसीय चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जा रहा है। इसमें जी.बी. पंत नई दिल्ली के हृदय रोग विशेषज्ञ ग्वालियर गौरव डॉ. यूसुफ जमाल हृदय रोगों का परीक्षण करेंगे। जबकि डायबिटिज के विशेषज्ञ डॉ. अशोक झिंगन मधूमेह से संबंधित बिमारियों से लोगों को परामर्श देंगे। कार्यक्रम संयोजक मुकेश गुप्ता सहसंयोजक इंजी. एस.के. गुप्ता, अर्पित भार्गव ने बताया कि 6 सितंबर प्रातः 9 बजे से बाल भवन, कैप्टन रूपसिंह स्टेडियम के पास, ग्वालियर में शिविर का शुभारंभ होगा। शिविर के लिये रजिस्ट्रेशन प्रारंभ हो गये है। यह रजिस्ट्रेशन कैट कार्यालय ज्येन्द्रगंज में प्रिया दास के पास 9200091555 पर करा सकते है। कैट के राष्ट्रीय संगठन मंत्री भूपेन्द्र जैन, जिला संयोजक दिलीप पंजवानी, संभागीय अध्यक्ष दीपक पमनानी, संभागीय महामंत्री मुकेश जैन, जिलाध्यक्ष रवि गुप्ता, संयुक्त अध्यक्ष मुकेश अग्रवाल, महामंत्री विवेक जैन, कोषाध्यक्ष मयूर गर्ग आदि ने अधिक से अधिक व्यापारियों से आग्रह किया है कि वह अपना परीक्षण कराने हेतु रजिस्ट्रेशन अवश्य कराये।
कैट का चिकित्सा शिविर 6 सितंबर को, डॉ यूसुफ जमाल आयेंगे
