पत्रकार से अभद्र भाषा के आरोप पर घिरे मंत्री कैलाश विजयवर्गीय, कांग्रेस ने घंटा बजाकर किया विरोध प्रदर्शन

इंदौर। शहर में कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय और एक पत्रकार के बीच हुई बातचीत को लेकर विवाद गहराता जा रहा है। दूषित पेयजल, रिफंड और बुनियादी सुविधाओं को लेकर पूछे गए सवाल पर मंत्री द्वारा आपत्तिजनक शब्दों के इस्तेमाल का आरोप लगने के बाद यह मामला सियासी मुद्दा बन गया है। गुरुवार को कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने शहर के छावनी चौराहे पर घंटा बजाकर प्रदर्शन किया और मंत्री के बयान की कड़ी निंदा की।
घटना उस समय की है जब एक पत्रकार ने कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय से प्रभावित इलाकों में अब तक लंबित रिफंड और पीने के पानी की व्यवस्था को लेकर सवाल किया। पत्रकार ने कहा कि कई लोगों को अब तक रिफंड नहीं मिला है और पेयजल की समस्या भी पूरी तरह से हल नहीं हुई है। इस सवाल पर मंत्री ने कहा की छोड़ो यार, तुम फोकट क प्रश्न मत पूछो। इस पर पत्रकार ने आपत्ति जताई और कहा कि यह कोई फोकट सवाल नहीं है, वह खुद मौके पर जाकर हालात देख चुके हैं। इसके बाद बातचीत और तीखी हो गई। मंत्री ने घंटा शब्द का इस्तेमाल किया, जिस पर पत्रकार ने लहजे और शब्दों के चयन पर सवाल उठाया। पत्रकार ने कहा कि कैलाश जी बात ठीक से कीजिए, शब्दों का चयन ठीक करिए। दोनों के बीच हुई नोकझोंक का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया जिसके बाद मामला और बढ़ गया। घटना के बाद कांग्रेस ने मंत्री के व्यवहार के खिलाफ प्रदर्शन किया। गुरुवार को कांग्रेस कार्यकर्ता छावनी चौराहे पर इकट्ठा हुए और पीतल का घंटा बजाकर विरोध जताया।