ग्वालियर को मिला स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 का स्टेट मिनिस्ट्रियल अवार्ड

नवीनतम अपडेट्स के लिए bhaskarplus.com से जुड़े रहें!

ग्वालियर। स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 में ग्वालियर को स्टेट मिनिस्ट्रियल अवार्ड (प्रॉमिसिंग स्वच्छ शहर ऑफ मध्य प्रदेश) से सम्मानित किया गया। साथ ही ग्वालियर को राष्ट्रीय स्तर पर 10 लाख से अधिक जनसंख्या वाले शहरों में स्वच्छता रैंकिंग में 14वां स्थान प्राप्त हुआ है। जबकि मध्य प्रदेश राज्य में ग्वालियर को चौथा स्थान प्राप्त हुआ है। इसके साथ जीएफसी-3 स्टार रेटिंग एवं ओडीएफ स्टेट्स अंतर्गत वाटर प्लस प्राप्त हुआ।
नवीनतम अपडेट्स के लिए bhaskarplus.com से जुड़े रहें!
नई दिल्ली के विज्ञान भवन में आयोजित कार्यक्रम में केंद्रीय आवासन एवं शहरी कार्य विभाग के मंत्री मनोहर लाल खट्टर के करकमलों से नगरीय विकास एवं आवास मंत्री कैलाश विजयवर्गीय, नगरीय विकास एवं आवास राज्य मंत्री श्रीमती प्रतिमा बागरी,  महापौर डॉ. शोभा सतीश सिंह सिकरवार एवं  आयुक्त संघ प्रिय ने सम्मान प्राप्त किया। इस अवसर पर अपर आयुक्त मुनीष सिंह सिकरवार, उपायुक्त अमरसत्य गुप्ता, सहायक नोडल अधिकारी शैलेन्द्र सक्सैना, सहायक खेल अधिकारी सुश्री विजेता सिंह चौहान एवं श्रीमती श्रद्धा शर्मा उपस्थित रहे। इस अवसर पर महापौर डॉ. सिकरवार ने कहा कि  यह सिर्फ पुरस्कार नहीं, बल्कि 16 लाख ग्वालियर वासियों  के सामूहिक विश्वास, जागरूकता और समर्पण का प्रतीक है। हम आशा करते हैं कि सभी शहर वासियों की सहभागिता से स्वच्छता के सर्वोच्च पायदान पर अवश्य पहुंचेगें।  निगम आयुक्त  संघ प्रिय ने कहा कि ग्वालियर के लिए यह बहुत ही हर्ष की बात है कि जहां स्वच्छता रैंकिंग में हम गत वर्ष के मुकाबले दो पायदान और ऊपर चढे हैं, अब निरंतर और सामूहिक प्रयास से इस रैंक को सर्वोच्च स्थान तक ले जाने के लिए प्रयास करेगें।

मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए bhaskarplus.com से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!