
ग्वालियर। अगर आप 10 और 20 रुपये के नए नोटों की गड्डी लेने बैंक जा रहे हैं, तो आपको निराशा हाथ लग सकती है। ग्वालियर, भिंड, मुरैना, दतिया और शिवपुरी समेत अंचल की अधिकतर बैंकों में इन नोटों की भारी कमी है। बैंक अधिकारियों का कहना है कि ये नोट सिर्फ दिवाली के समय आरबीआई से आते हैं और कुछ ही दिनों में खत्म हो जाते हैं। लेकिन हैरानी की बात यह है कि जिन नोटों की गड्डियां बैंकों में उपलब्ध नहीं हैं, वही नोट महाराज बाड़े जैसे बाजारों में खुलेआम बेचे जा रहे हैं – वो भी अतिरिक्त कीमत पर। यहां एजेंट 10 रुपये की गड्डी 1500 रुपये और 20 रुपये की गड्डी 2400 रुपये तक में बेच रहे हैं। महाराज बाड़े पर मौजूद एजेंट्स के पास पूरे साल 10 और 20 रुपये की गड्डियां उपलब्ध रहती हैं। मगर इनके लिए आम लोगों को गड्डी की असली कीमत से 500-700 रुपये ज्यादा देने पड़ते हैं। स्थानीय लोग इसे काले बाजार का रूप मान रहे हैं और प्रशासन से कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।
मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए bhaskarplus.com से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

